Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने नेपाल को उपहार में दीं 35 एंबुलेंस और 66 स्कूल बसें, वित्त मंत्री ने कहा- द्विपक्षीय संबंध होंगे मजबूत

    काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न संगठनों को 35 एंबुलेंस और 66 स्कूल बसें उपहार में दी हैं। नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के वित्त मंत्री बर्षमान पुन की उपस्थिति में वाहनों की चाबियां सौंपी। भारत ने कहा वाहनों में से दो भूकंप प्रभावित जाजरकोट और पश्चिम रुकुम जिले को दिए गए।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 14 Apr 2024 07:15 PM (IST)
    Hero Image
    भारत ने नेपाल को उपहार में दीं 35 एंबुलेंस व 66 स्कूल बसें। (फोटो, एक्स)

    एएनआई, काठमांडू। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल के विभिन्न जिलों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न संगठनों को 35 एंबुलेंस और 66 स्कूल बसें उपहार में दी हैं। नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल के वित्त मंत्री बर्षमान पुन की उपस्थिति में वाहनों की चाबियां सौंपी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय दूतावास ने कहा कि रविवार को सौंपे गए 101 वाहनों में से दो भूकंप प्रभावित जाजरकोट और पश्चिम रुकुम जिले को दिए गए हैं। नेपाल के वित्त मंत्री ने चल रही विभिन्न परियोजनाओं में भारत के मदद की प्रशंसा की।

    लोगों से लोगों का जुड़ाव और द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे

    उन्होंने कहा कि इससे नेपाल और भारत के बीच लोगों से लोगों का जुड़ाव और द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे। वाहन सौंपे जाने के कार्यक्रम में विभिन्न जिलों की नगरपालिकाओं और ग्रामीण नगरपालिकाओं के मेयर एवं अध्यक्षों के साथ ही लाभ प्राप्त करने वाले संगठनों के प्रतिनिधि, नेपाल सरकार के अधिकारी एवं राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें: Iran Israel War में ब्रिटेन की एंट्री? पीएम ऋषि सुनक ने मीडिया के सामने किया ईरान के ड्रोन मारने का दावा