Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iran Israel War में ब्रिटेन की एंट्री? पीएम ऋषि सुनक ने मीडिया के सामने किया ईरान के ड्रोन मारने का दावा

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 05:45 PM (IST)

    ईरान ने शनिवार देर रात इजरायली क्षेत्र पर सैकड़ों मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसी बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को दावा करते हुए कहा कि हमारे फाइटर जेट्स ने ईरान के कई ड्रोन को मार गिराया। यह ड्रोन ईरान ने इजरायल पर दागे थे। साथ ही सुनक ने दोनों देशों के बीच संघर्ष को बढ़ने से बचने के लिए शांत रहने का आह्वान किया।

    Hero Image
    पीएम ऋषि सुनक ने मीडिया के सामने किया ईरान के ड्रोन मारने का दावा। (फाइल फोटो)

     रॉयटर्स, लंदन। ईरान ने शनिवार देर रात इजरायली क्षेत्र पर सैकड़ों मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसी बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को दावा करते हुए कहा कि हमारे फाइटर जेट्स ने ईरान के कई ड्रोन को मार गिराया। यह ड्रोन ईरान ने इजरायल पर दागे थे। साथ ही सुनक ने दोनों देशों के बीच संघर्ष को बढ़ने से बचने के लिए शांत रहने का आह्वान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम सुनक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमारे विमानों ने कई ईरानी ड्रोनों को मार गिराया है।" अगर यह हमला सफल रहा तो क्षेत्रीय स्थिरता पर पड़ने वाले दुष्परिणामों को कम करके आंकना कठिन होगा। हम इजरायल और उसके क्षेत्र की सुरक्षा के पक्ष में हैं, जो निश्चित रूप से घरेलू स्तर पर हमारी सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है। अब हमें शांति बनाए रखने की जरूरत है।"

    उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हम अपने सहयोगियों के साथ समन्वय स्थापित करें और हम उसी समय आगे के कदमों पर चर्चा करें।

    ये भी पढ़ें: Sulawesi island: इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के घर में मन रहा था जश्न, तभी हुआ भूस्खलन, 14 की मौत, 3 लापता