चीन की गतिविधियों के बीच भारत और भूटान ने रक्षा सहयोग पर की व्यापक चर्चा
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भूटान के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। यह बैठक क्षेत्र में चीन की सैन्य गतिविधियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण है। जनरल द्विवेदी की चार दिवसीय भूटान यात्रा क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य में बदलाव के बीच हो रही है।

नई दिल्ली, पीटीआई। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को भूटान के सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग के साथ क्षेत्र में चीन की आक्रामक सैन्य गतिविधियों के मद्देनजर द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की।
जनरल द्विवेदी ने सोमवार को भूटान की अपनी चार दिवसीय यात्रा शुरू की। भारतीय सेना के अनुसार, सेना प्रमुख ने सैन्य संबंधों को और मजबूत करने तथा रणनीतिक रक्षा सहयोग को गहरा करने के लिए रायल भूटान आर्मी के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शेरिंग के साथ बातचीत की।
किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
जनरल द्विवेदी की भूटान यात्रा क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य में बदलाव के बीच तथा पाकिस्तानी क्षेत्रों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर भारत द्वारा चलाए गए आपरेशन सिंदूर के सात सप्ताह बाद हुई है।
जनरल द्विवेदी भूटान में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल (आइएमटीआरएटी) के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि जनरल द्विवेदी और लेफ्टिनेंट जनरल शेरिंग के बीच बातचीत में डोकलाम पठार की समग्र स्थिति और क्षेत्र में चीनी गतिविधियों पर चर्चा हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।