बांग्लादेश ने फिर दिखाई भारत को आंख, कहा- ट्रांसशिपमेंट सुविधा खत्म होने से नहीं पड़ेगा असर
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने हाल ही में चीन में विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत के सात पूर्वोत्तर राज्य जो बांग्लादेश के साथ लगभग 1600 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं चारों ओर से लैंडलॉक्ड हैं तथा उनके पास बांग्लादेश के अलावा समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। इसके बाद भारत ने ट्रांसशिपमेंट सुविधा खत्म कर दी थी।

पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के वाणिज्य सलाहकार शेख बशीर उद्दीन ने गुरुवार को कहा कि भारत की ओर से ट्रांसशिपमेंट सुविधा खत्म किए जाने से उनके देश को किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। ढाका अपने दम पर इस स्थिति से पार पाने की कोशिश करेगा।
उनके इस बयान से एक दिन पहले बुधवार को भारत ने बांग्लादेश के लिए ट्रांसशिपमेंट की सुविधा रद करने की घोषणा की थी। इससे वह भारत के रास्ते अपना सामान नेपाल और भूटान को छोड़कर तीसरे देश को निर्यात नहीं कर सकेगा।
वाणिज्य सलाहकार ने दिया बयान
स्थानीय मीडिया ने वाणिज्य सलाहकार उद्दीन के हवाले से बताया, 'एक दिन पहले ही विभिन्न क्षेत्रों के कारोबारी प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई। हम अपनी व्यवस्थाओं के जरिये इस संकट से उबरने का का प्रयास करेंगे।'
उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा, 'वाणिज्यिक क्षमता को बढ़ाया जाएगा। कनेक्टिविटी में कोई कमी न आने पाए, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: शेख हसीना को जाना पड़ेगा बांग्लादेश? कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, धोखाधड़ी से जमीन हड़पने का आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।