Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दशक में इराक, सीरिया सहित दुनिया भर में 1600 से अधिक पत्रकारों की मौत, युद्ध क्षेत्र में गई सबसे अधिक जान

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 04:00 PM (IST)

    पिछले दो दशक के दौरान दुनिया भर में कुल 1668 पत्रकार मारे गए हैं। आरएसएफ के मुताबिक दुनिया भर में हर साल औसतन 80 से अधिक पत्रकार मारे जाते हैं। पिछले 20 साल के दौरान इराक और सीरिया में सबसे अधिक पत्रकार मारे गए हैं।

    Hero Image
    दो दशक में इराक, सीरिया सहित दुनिया भर में 1600 से अधिक पत्रकारों की मौत।

    पेरिस, एएनआइ। पिछले दो दशक के दौरान दुनिया भर में कुल 1,668 पत्रकार मारे गए हैं, इसमें काम के सिलसिले में उनकी हत्या, घात लगाकर उनपर हमला, युद्ध क्षेत्र में होने वाली मौत और गंभीर चोट के कारण हुई मौतें शामिल है। पेरिस स्थित रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) ने यह जानकारी दी है। RSF ने अपने वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि साल 2003 से लेकर साल 2022 तक विश्व भर में काम के सिलसिले में कुल 1,668 पत्रकारों की जान चली गई। आरएसएफ के मुताबिक, दुनिया भर में हर साल औसतन 80 से अधिक पत्रकार मारे जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों को उचित सुरक्षा देना का समय

    रिपोर्टर्स विदाउट बार्डर्स के महासचिव क्रिस्टोफ डेलायर (Christophe Deloire) ने बताया कि इन आंकड़ों के पीछे उन जुनून लोगों का चेहरा, व्यक्तित्व, प्रतिभा और प्रतिबद्धता है, जिन्होंने जानकारी जुटाने, सच्चाई की खोज और पत्रकारिता के लिए अपने जीवन का भुगतान किया है। उन्होंने कहा, 'RSF ने अपने प्रत्येक वार्षिक रिपोर्ट में विशेष रूप से मीडिया कर्मियों को निशाना बनाने और अनुचित हिंसा का दस्तावेजीकरण करना जारी रखा है।' उन्होंने आगे कहा, 'इस साल का अंत उन सभी पत्रकारों को श्रद्धांजलि देने और वह जहां भी काम करते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए पूरे सम्मान की अपील करने और दुनिया की हकीकतों का गवाह बनने का उपयुक्त समय है।'

    इस साल 58 पत्रकारों ने गंवाई अपनी जान

    रिपोर्टर्स विदाउट बार्डर्स ने बताया कि साल 2012 और साल 2013 के दौरान सबसे अधिक क्रमशः 144 और 142 पत्रकारों की मौत हुई थी। सीरिया में युद्ध के दौरान पत्रकारों की बड़े पैमाने पर मौत हुई थी। हालांकि साल 2019 के बाद पत्रकारों की मौत के मामले में कमी दर्ज की गई। आरएसएफ द्वारा 28 दिसंबर को जारी प्रेस फ्रीडम बैरोमीटर के मुताबिक, काम के सिलसिल में इस साल 58 पत्रकारों की मौत हुई है, जो पिछले चार साल के दौरान सबसे अधिक है।

    इन देशों में सबसे अधिक मारे गए पत्रकार

    RSF के मुताबिक, इराक और सीरिया में सबसे अधिक पत्रकार मारे गए हैं। इन दोनों देशों में पिछले 20 साल के दौरान कुल 578 पत्रकार मारे गए हैं, जो दुनिया भर में हुई कुल मौतों का एक तिहाई से अधिक है। इरान और सीरिया के बाद अफगानिस्तान, यमन और फिलिस्तीन में पत्राकारों की सबसे अधिक मौत हुई है।

    यह भी पढ़ें- 

    Pope Benedict Dies: पूर्व पोप बेनेडिक्ट का 95 वर्ष की उम्र में निधन, वेटिकन में ली अंतिम सांस

    Year Ender 2022: 5जी, डिजिटल रुपए की सौगात, थॉमस कप की खुशी, अग्नि से मिली शक्ति, एयर इंडिया की हुई घर वापसी