Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तय समय सीमा खत्म होने से पहले उत्तर कोरिया की अहम बैठक

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Mon, 30 Dec 2019 09:39 AM (IST)

    अमेरिका से साल के अंत में किम की अगुआई में उत्तर कोरिया की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    तय समय सीमा खत्म होने से पहले उत्तर कोरिया की अहम बैठक

    प्योंगयांग, एएनआइ। उत्तर कोरिया ने अमेरिका के लिए तय की गई समय सीमा से पहले देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन की अध्यक्षता में रविवार को एक अहम बैठक आयोजित की। सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की बैठक में भावी रणनीतियों पर चर्चा की गई। इसके अलावा किम की अध्यक्षता में बैठक में राष्ट्र निर्माण व देश की रक्षा को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल के अंत में किम की अगुआई में उत्तर कोरिया की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर उत्तर कोरिया ने दबाव बनाने के मकसद से इस वर्ष की समय सीमा तय की थी। उसने कहा था कि अमेरिका से आर्थिक प्रतिबंधों में छूट नहीं मिलने पर वह अगले वर्ष से अपनी रणनीति बदल लेगा।

    प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर अमेरिका को धमकी देता रहा है। उत्तर कोरिया में मानवाधिकार हनन का मामला उठाए जाने पर गत हफ्ते अमेरिका को उसने कड़ा सबक सिखाने की चेतावनी भी दी थी।