अरबपति कैसे रखते हैं खुद को सुरक्षित? मार्क जुकरबर्ग और सुंदर पुचाई जैसे सीईओ की सुरक्षा में कितने होते हैं खर्च?
दुनिया के कई बड़े अरबपतियों को अक्सर अनहोनी का डर सताता रहता है। उनके बच्चों और परिवार के साथ भी किडनैपिंग जैसे अपराध अक्सर देखने को मिलते हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में इस डर में वृद्धि देखी गई है। आलम यह है कि कंपनियां अपने सीईओ की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर देती हैं। इसका खुलासा हाल ही में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में किया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूयॉर्क में यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद दुनिया के कई अरबपतियों को न सिर्फ अपनी बल्कि परिवार की भी चिंता सता रही है।
रिस्क मैनेजमेंट फर्म निसोस के अनुसार, थॉम्पसन की हत्या के बाद दुनिया के कई बड़े सीईओ के खिलाफ धमकियों का सिलसिला तेज हो गया। इंटरनेट पर इन धमकियों में 41 फीसदी का इजाफा देखा गया है। ऐसे में सवाल यह है कि सर्वाधिक अमीर लोग अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए क्या-क्या तरीके अपना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अमेरिका के लॉस एंजेलिस में बड़ा हादसा, SUV ने बस को मारी टक्कर; एक की मौत और 32 घायल
हाई सिक्योरिटी पर बढ़ा खर्च
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, सीईओ के खिलाफ होने वाले हमलों और धमकियों के बाद 13 फर्म ज्यादा खर्च पर हाई सिक्योरिटी की तलाश कर रही हैं। ज्यादातर अमीर लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं। उन्हें बच्चों के अपहरण होने का डर सताता रहता है। उन्हें लगता है कि कहीं उनके बच्चे किसी दुर्घटना का शिकार न हो जाए या फिर वो किसी कठिन परिस्थिति में न फंस जाए।
1500 खतरे की संभावना बढ़ी
निजी सिक्योरिटी गार्ड देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एलाइड यूनिवर्सल के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस साल 1500 प्रतिशत ज्यादा लोगों ने खतरे की संभावना जताई है। इसके लिए अरबपतियों ने अलग-अलग तरह की सर्विस की मांग की है।
प्राइवेट ड्राइवर की मांग बढ़ी
अगर बात करें कि अरबपति अपनी और परिवार की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करते हैं। तो ज्यादातर लोग निजी ड्राइवर, कैमरे, बॉडी गार्ड और घर की सुरक्षा को खास तवज्जो देते हैं। आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के ज्यादातर अरबपति लोग 2 ड्राइवरों के लिए 2.5 से 5 (2-4 करोड़ रुपए) लाख डॉलर देने को भी तैयार हैं। वहीं, सुरक्षाकर्मी और कैमरों के लिए 1 मिलियन डॉलर तक देने को तैयार हैं।
एग्जीक्यूटिव सिक्योरिटी टीम का खर्च
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक पूरी एग्जीक्यूटिव सिक्योरिटी टीम पर 2 मिलियन डॉलर (17 करोड़ 8 लाख रुपए) तक खर्च आता है। इस टीम में हर कर्मचारी की कमाई 2 लाख डॉलर (1 करोड़ 70 लाख रुपए) तक होती है।
सीईओ की सिक्योरिटी का खर्च
इसके कई उदाहरण भी सामने आए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 में स्नैप ने अपने सीईओ इवान स्पीगल की सुरक्षा पर 2.8 मिलियन डॉलर (23 करोड़ 91 लाख रुपए) खर्च किए। वहीं अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पुचाई की सुरक्षा पर 8.3 मिलियन डॉलर (70 करोड़ 89 लाख रुपए) खर्च हुए। इसके अलावा मेटा ने मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा के लिए 24.4 मिलियन डॉलर (208 करोड़ 42 लाख रुपए) खर्च किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।