Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Houthi Attacks: लाल सागर में थम नहीं रहे हाउती आतंकियों के हमले, भारत आ रहे तेल टैंकर पर दागी मिसाइल

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 17 Feb 2024 09:14 PM (IST)

    लाल सागर में हाउती आतंकियों ने भारत आ रहे ब्रिटिश तेल टैंकर को निशाना बनाकर मिसाइल दागी। हमले में तेल टैंकर को मामूली क्षति पहुंची है। यमन के ईरान समर ...और पढ़ें

    Hero Image
    थम नहीं रहे हाउती आतंकियों के हमले (फोटो: रायटर)

    रायटर, काहिरा। लाल सागर में हाउती आतंकियों के हमले नहीं रुक रहे हैं। हाउती आतंकियों ने भारत आ रहे ब्रिटिश तेल टैंकर को निशाना बनाकर मिसाइल दागी। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि मिसाइल ने तेल टैंकर एमटी पोलक्स को निशाना बनाया। यह यमन से दागी गई थी। हमले में तेल टैंकर को मामूली क्षति पहुंची है। इस पर मौजूद क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    पोलक्स रूस के काला सागर स्थित बंदरगाह शहर नोवोरोसिस्क से 24 जनवरी को रवाना हुआ था। यह भारत के पारादीप के पास 28 फरवरी को पहुंचने वाला है। पारादीप में इंडियन ऑयल कंपनी की तीन लाख बैरल प्रतिदिन क्षमता की रिफाइनरी है। ओसियनफ्रंट मेरीटाइम को एसए के स्वामित्व वाले जहाज का संचालन सी ट्रेड मेरीन एसएस की ओर से किया जाता है। इस संबंध में दोनों फर्म की ओर से कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हाउती के 36 ठिकानों को बनाया निशाना, ईरान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ जारी है कार्रवाई

    हाउती आतंकियों ने जारी किया बयान

    यमन के ईरान समर्थित हाउती आतंकियों की ओर से कहा गया है कि जब तक इजरायल की ओर से फलस्तीन पर कार्रवाई होती रहेगी, तब तक वह वहां रहने वाले लोगों के समर्थन में लाल सागर में जहाजों पर हमला जारी रखेंगे।हाउती नेता अब्दुल मलिक अल-हाउती ने कहा कि हमारी ओर से चलाए जा रहे इस अभियान का दुश्मनों पर बड़ा असर पड़ा है। यहां से गुजरने वाले जहाजों पर लगातार हो रहे हमलों के कारण वैश्विक व्यापार पर असर पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें: अदन की खाड़ी में हाउती हमले को अमेरिका ने किया नाकाम, ईरान बोला- निर्णायक जवाब देंगे