Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gulf of Aden: अदन की खाड़ी में हाउती हमले को अमेरिका ने किया नाकाम, ईरान बोला- निर्णायक जवाब देंगे

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 08:43 PM (IST)

    ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में बुधवार को पोत रोधी तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं जिसे अमेरिकी नौसेना के मिसाइल विध्वंसक यूएसएस कार्नी ने सफलतापूर्वक मार गिराया। यूएस सेंट्रल कमांड ने बताया कि इसके साथ ही यमन में ईरान समर्थित हाउती यूएवी ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन पर अमेरिका ने हमले किए। यहां 10 हाउती वन-वे यूएवी हमले की तैयारी कर रहे थे।

    Hero Image
    अदन की खाड़ी में हाउती हमले को अमेरिका ने किया नाकाम। (फोटो, रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, वॉशिंगटन। ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने अदन की खाड़ी में बुधवार को पोत रोधी तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिसे अमेरिकी नौसेना के मिसाइल विध्वंसक यूएसएस कार्नी ने सफलतापूर्वक मार गिराया। यूएस सेंट्रल कमांड ने बताया कि इसके साथ ही यमन में ईरान समर्थित हाउती यूएवी ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन पर अमेरिका ने हमले किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां 10 हाउती वन-वे यूएवी हमले की तैयारी कर रहे थे। कहा, उसने यह हमला आत्मरक्षा के लिए किया। यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि 31 जनवरी को स्थानीय समय सुबह लगभग साढ़े आठ बजे ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने यमन के हाउती-नियंत्रित क्षेत्रों से अदन की खाड़ी की ओर एक पोत-रोधी बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिसे अमेरिका ने मार गिराया।

    यूएसएस कार्नी ने तीन ईरानी यूएवी को भी मार गिराया

    इसके बाद करीब नौ बजे यूएसएस कार्नी ने तीन ईरानी यूएवी को भी मार गिराया। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। इससे पहले हाउती विद्रोहियों ने मंगलवार को लाल सागर में पोत-रोधी मिसाइलं दागी थीं जिसे अमेरिका ने मार गिराया था। इस बीच, ईरान के रिवोल्युशनरी गार्ड ने इजरायल के घातक हमलों को देखते हुए सीरिया से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को वापस बुला लिया है।

    ईरान बोला, अमेरिका ने हमला किया मिलेगा निर्णायक जवाब

    अमेरिका ने आरोप लगाया है कि जॉर्डन में हमला कर उसके तीन सैनिकों की हत्या में ईरान समर्थित इस्लामिक रेजिस्टेंस का हाथ था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका इसका माकूल जवाब देगा। इस पर ईरान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह किसी भी अमेरिकी हमले का 'निर्णायक जवाब' देगा। अमेरिका ने संकेत दिया है कि वह रविवार के ड्रोन हमले के मद्देनजर मध्यपूर्व में जवाबी हमले की तैयारी कर रहा है, जिसमें टावर 22 पर 40 से अधिक सैनिक घायल हो गए।

    ये भी पढ़ें: US India Drone Deal: भारत को 31 सशस्त्र अमेरिकी ड्रोन की बिक्री पर स्थिति साफ नहीं, आतंकी पन्नू ने लगाया डील पर ग्रहण!