Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mexico Bus Accident: मेक्सिको में भीषण बस दुर्घटना, चार बच्चों सहित 15 लोगों की मौत; 47 घायल

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मारे गए 15 लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि यह दुर्घटना नयारिट राज्य में हुई जो अमेरिका की सीमा से करीब 650 मील दक्षिण में स्थित है।

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Sun, 01 Jan 2023 08:02 PM (IST)
    Hero Image
    बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मारे गए 15 लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं।

    मेक्सिको, एएनआई। मेक्सिको में नए साल से पहले भीषण बस दुर्घटना हुई। इस हादसे ने सभी को हिल्ला कर रख दिया है। देश के प्रशांत तटीय राज्य नयारित में एक राजमार्ग पर पर्यटकों को ले जा रही बस पलटने से 15 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। इस बड़ी दुर्घटना में 47 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारे गए 15 लोगों में चार बच्चे भी शामिल

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मारे गए 15 लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि यह दुर्घटना नयारिट राज्य में हुई, जो अमेरिका की सीमा से करीब 650 मील दक्षिण में स्थित है।

    घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

    अभियोजकों का हवाला देते हुए, स्काई न्यूज ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को एक ग्रामीण सड़क पर हुई थी, और बस में सवार सभी लोग गुआनाजुआतो राज्य के लियोन शहर के थे। पुलिस ने बताया, घटना के कारणों के संबंध में जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Year Ender 2022: 5जी, डिजिटल रुपए की सौगात, थॉमस कप की खुशी, अग्नि से मिली शक्ति, एयर इंडिया की हुई घर वापसी

    यह भी पढ़ें- Fact Check: बिहार में पुलिसकर्मी की पिटाई का यह वीडियो करीब सवा दो साल पुराना है, एनडीए की सरकार थी उस समय