Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वापस घर जाओ...', ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर को बनाया निशाना; दीवारों पर लिखी गाली

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 04:12 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में नस्लीय नारे लिखे गए जिनमें गो होम और ब्राउन जैसे अपमानजनक शब्द शामिल थे। यह घटना 21 जुलाई को बोरोनिया इलाके में हुई जहां मंदिर के अलावा दो एशियाई रेस्तरां की दीवारों पर भी ऐसे नारे मिले। हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया की प्रीमियर जैसिंता एलन ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।

    Hero Image
    पुलिस ने पुष्टि की है कि यह घटना 21 जुलाई को मेलबर्न के बोरोनिया इलाके में हुई।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में एक बड़े हिंदू मंदिर को नस्लीय नफरत का शिकार बनाया गया है। श्री स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर नफरत भरे नारे और अपमानजनक शब्द लिखे गए, जिनमें "गो होम" और "ब्राउन" जैसे शब्दों के साथ गाली-गलौज शामिल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना न केवल हिंदू समुदाय के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि यह नस्लीय द्वेष का ताजा उदाहरण है। इस हमले ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती नफरत को सामने ला दिया है।

    मंदिर के अलावा भी Racist नारे लिखे मिले

    पुलिस ने पुष्टि की है कि यह घटना 21 जुलाई को मेलबर्न के बोरोनिया इलाके में हुई। मंदिर के अलावा पास के दो एशियाई रेस्तरां की दीवारों पर भी वही नस्लीय नारे लिखे गए।

    इन हमलों ने स्थानीय लोगों में एकसाथ डर और गुस्से को जन्म दिया है। पुलिस ने बताया कि बोरोनिया और बेसवाटर में चार ऐसी घटनाओं की जांच चल रही है।

    'हमारे विश्वास और संस्कृति पर हमला'

    हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया चैप्टर के अध्यक्ष मकरंद भगवत ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, "हमारे मंदिर शांति, भक्ति और एकता का प्रतीक है। इसे नफरत भरे शब्दों से अपवित्र करना बेहद दुखद है। यह हमारे विश्वास और संस्कृति पर हमला हैं।"

    विक्टोरिया की प्रीमियर जैसिंता एलन ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे "नफरत भरा और गहरा परेशान करने वाला" बताया।

    अपने बयान में उन्होंने कहा, "यह सिर्फ तोड़फोड़ नहीं, बल्कि एक सोचा-समझा नस्लीय हमला था। इसका मकसद डर फैलाना और लोगों को अलग-थलग करना था। विक्टोरिया में ऐसी नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।"

    यह भी पढ़ें: Video: रडार से गायब, घने जंगल में क्रैश...रूसी विमान हादसे में सभी 50 लोगों के मौत की आशंका, क्या थी वजह?