Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: रडार से गायब, घने जंगल में क्रैश...रूसी विमान हादसे में सभी 50 लोगों के मौत की आशंका, क्या थी वजह?

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 01:44 PM (IST)

    रूस के अमूर क्षेत्र में एक एंटोनोव एएन-24 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें लगभग 50 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में किसी के बचने की संभावना नहीं है। विमान का मलबा जंगल में जलता हुआ पाया गया है। बचाव दल घटनास्थल की ओर बढ़ रहे हैं। विमान साइबेरिया की अंगारा एअरलाइन का था।

    Hero Image
    हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के सुदूर पूर्वी अमूर क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक एंटोनोव एएन-24 यात्री विमान क्रैश हो गया। इस विमान में करीब 50 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूसी आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि विमान का मलबा जंगल में जलता हुआ मिला। हेलीकॉप्टर से ली गई तस्वीरों में विमान का अगला सिरा आग की लपटों में घिरा दिखाई दिया। बचाव दल घटनास्थल की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन हालात बेहद मुश्किल हैं।

    विमान साइबेरिया की एअरलाइन अंगारा का था। ये विमाव ब्लागोवेशचेंस्क से टायंडा जा रहा था। यह विमान 1976 में बना था और सोवियत जमाने का था। टायंडा के पास पहुंचते ही यह विमान रडार से गायब हो गया था।

    हादसे की क्या वजह आ रही सामने?

    हादसे की वजह खराब मौसम और चालक दल की गलती को माना जा रहा है। रूसी समाचार एजेंसी टीएएसएस के मुताबिक, खराब विजिबिलिटी के बीच लैंडिंग के दौरान चालक दल से चूक हुई, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

    विमान का मलबा टायंडा से 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर मिला। आपातकालीन सेवा की अधिकारी यूलिया पेटिना ने टेलीग्राम पर लिखा, "रोसावियात्सिया का एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर ने जलते हुए विमान के अगले सिरे को देखा है।"

    चीन की सरहद से सटी है हादसे की जगह 

    बचाव दल अब भी घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश में हैं, लेकिन घने जंगल और आग रेस्क्यू की कोशिश का आड़े आ रहे हैं। रूसी अधिकारियों ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। यह विमान अमूर क्षेत्र के एक छोटे से शहर टायंडा की ओर जा रहा था। ये इलाका चीन की सरहद से सटा हुआ है।

    पीएम मोदी ने जताया शोक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस में हुए दुखद विमान हादसे पर शोक व्यक्त किया है, जिसमें विमान में सवार 43 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत रूस और उसके लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।

    प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि रूस में हुए दुखद विमान हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख हुआ है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम रूस और उसके लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

    यह भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं...ये साउथ एशियन देश बने एक-दूसरे के खून के प्यासे, F-16 से कर रहा ताबड़तोड़ हमले