Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hezbollah War: इजरायल पर तीसरे सबसे बड़े हमले की तैयारी, हिजबुल्लाह ने बनाई ये रणनीति

    Updated: Thu, 10 Oct 2024 08:06 PM (IST)

    इजरायल के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हिजबुल्लाह हाइफा शहर पर हमले की रणनीति बना रहा है। लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह ने हमास और फिलिस्तीनियों के समर्थन में 8 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर एक साथ कई रॉकेट दागे थे जिसके जवाब में इजरायल ने कई हवाई हमले किए। लड़ाई लगातार बढ़ती गई और अब यह एक बड़े युद्ध में बदल गई।

    Hero Image
    हिजबुल्लाह इजरायल पर कर सकता है तीसरा सबसे बड़ा हमला। (File Photo)

    एएनआई, हाइफा। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रही जंग से पश्चिमी एशिया में तनाव काफी बढ़ गया है। हिजबुल्लाह इजरायल पर हमले की योजना बना रहा है। आपातकालीन तैयारी विभाग के प्रमुख ने बताया कि हिजबुल्लाह इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर कभी भी हमला कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाइफा में चप्पे-चप्पे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

    एएनआई से एक विशेष साक्षात्कार में बात करते हुए अधिकारी लियोनिद रेजनिक ने कहा कि आपातकालीन तैयारी विभाग का उद्देश्य शहर की निगरानी करना है। शहर भर में सौ से भी अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हमारा उद्देश्य शहर की निगरानी करना है, ताकि यह समझा जा सके कि कहां-क्या हो रहा है?

    रेजनिक ने कहा, 'सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रॉकेट के सीधे हिट होने की स्थिति में हमें जानकारी प्राप्त हो जाती है और हम पुलिस और कमांड सैनिकों को उस स्थान पर भेज देते हैं।'

    हिजबुल्लाह क्यों करना चाहता है हाइफा पर हमला?

    • हजारों लोग पहले ही दक्षिणी लेबनान से भाग चुके हैं। यहां इजरायल की बमबारी सबसे ज्यादा है।
    • इजरायली रक्षा बल हिजबुल्लाह के हथियारों के भंडार को नष्ट करने के लिए जमीनी अभियान चला रहा है।
    • हाइफा इजरायल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। यहां तीन सौ हजार से ज्यादा लोग रहते हैं।

    हाइफा पर हमले की रणनीति

    लियोनिद रेजनिक ने कहा कि हमारे पास रासायनिक संयंत्रों के साथ एक बड़ा बुनियादी ढांचा है और शहर के पास हमारा एक बंदरगाह है। हमारे पास सबसे बड़ा अस्पताल है। यह उत्तर का सबसे बड़ा और मुख्य शहर है। इसलिए हिजबुल्लाह हाइफा पर हमले की रणनीति बना रहा है।

    हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 90 मिसाइलें दागी

    IDF के अनुसार, हिजबुल्लाह ने बुधवार को सीमा पार कम से कम 90 मिसाइलें दागी हैं। हालांकि, कुछ रॉकेट को हवा में ही गिरा दिया गया और कुछ उत्तरी इजरायली क्षेत्रों में गिरकर जल गए।

    इजरायल पर 1100 से ज्यादा हवाई हमले

    इजराइली सेना ने कहा है कि लेबनान में अपने मौजूदा हमलों को कम करने की उसकी कोई योजना नहीं है। उसने हाल ही में सीमा पर 1100 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं।

    इजरायल की सीमा में घुसपैठ

    बता दें कि गाजा में संघर्ष तब शुरू हुआ जब 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया। करीब 2500 आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजरायल की सीमा में घुसपैठ की, जिसके कारण कई लोग हताहत हुए। 7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जवाबी हमला किया, जिसमें उसने पूरे आतंकी समूह को खत्म करने की कसम खाई।

    यह भी पढ़ें: VIDEO: अब यमन से दागी गई मिसाइल, मध्य इजरायल में अफरा-तफरी; वीडियो में दिखी भयानक आग