Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साथ 4 प्रेमिकाओं से किया इश्क, फोन पर शादी; हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र का मोसाद ने कैसे लगाया था पता?

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 11:41 AM (IST)

    फुआद शुक्र (Hezbollah Commander Fuad Shukr) से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। बता दें कि शुक्र की चार प्रेमिकाएं थीं और उसने सबसे फोन पर ही शादी की थी। इस जानकारी का खुलासा इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने किया है। बता दें कि आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर नजर रखने के दौरान मोसाद को यह बात पता चली थी।

    Hero Image
    हिजबुल्लाह कमांडर की थीं चार प्रेमिकाएं (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। फुआद शुक्र की चार प्रेमिकाएं थीं और उसने सबसे फोन पर ही शादी की थी। इजरायल की खूफिया एजेंसी मोसाद ने यह खुलासा किया है। आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर नजर रखने के दौरान मोसाद को यह बात पता चली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हिजबुल्लाह के सह-संस्थापकों में से एक फुआद शुक्र को कथित तौर पर एक साथ चार महिलाओं से संबंध रखने का अपराधबोध हो रहा था। इसलिए उसने इस साल उन चारों प्रेमिकाओं से शादी करने की ठान ली थी।

    चार प्रेमिकाओं से की अलग-अलग शादी

    रिपोर्ट के अनुसार, अपनी स्थिति से असहज महसूस कर रहे शुक्र ने हिजबुल्लाह के सर्वोच्च धार्मिक मौलवी हाशेम सफीदीन से संपर्क किया - जो अक्टूबर में हवाई हमले में मारे गए। मोसाद ने कथित तौर पर खुलासा किया कि शुक्र ने सफीदीन से उसकी शादी उसकी चार प्रेमिकाओं से करने के लिए कहा। सफीदीन की सलाह के बाद, उसके लिए चार अलग-अलग फोन-आधारित विवाह समारोह आयोजित किए गए।

    कहां हैं चारों प्रेमिकाएं?

    हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि फुआद शुक्र की चारों प्रेमिकाएं कहां रहती थीं और फोन कॉल कहां से किए गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये शादियां अधिक समय तक नहीं चलीं। ये दिलचस्प है कि इजरायल की एजेंसी मोसाद ने दशकों तक हिजबुल्लाह कमांडरों के बारे में छोटी-बड़ी और निजी जानकारी जुटाने में बिताए हैं।

    इजरायल का निशाना था फुआद शुक्र

    2006 के युद्ध के अंत के बाद से इजरायल द्वारा ट्रैक किए जा रहे सैकड़ों हिजबुल्लाह कमांडरों में शुक्र भी शामिल था। जुलाई में मिसाइल हमले के बाद वह इजरायल का मुख्य लक्ष्य बन गया, जिसमें दर्जनों इजरायली मारे गए थे। जुलाई में, शुक्र को कथित तौर पर एक फोन कॉल आया, जिसके कारण उसके गुप्त छिपने के स्थान का पता चला। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ ही समय बाद उसकी एक पत्नी और दो बच्चों के साथ हत्या कर दी गई।

    अमेरिका के निशाने पर भी था शुक्र

    मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने फुआद शुक्र को 1983 में लेबनान के बेरूत में बैरक पर हुए बम विस्फोट के मास्टरमाइइंड के रूप बताया था। जिसमें 241 अमेरिकी मरीन मारे गए थे। इस वजह से अमेरिका के टारगेट पर भी फुआद शुक्र था।

    पूरे मध्य पूर्व में युद्ध चल रहा है, जिसमें इजरायल गाजा में हमास और लेबनान में ईरान समर्थित हिज़्बुल्लाह समूह से लड़ रहा है। इजरायल और ईरान ने इन समूहों को समर्थन देने के लिए गोलीबारी भी की है। युद्ध में हजारों लोग मारे गए हैं।

    न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा, इस बीच, इजरायल की सरकार ने हिज़्बुल्लाह के खिलाफ "उत्तरी मोर्चा" खोलने के बारे में बहस शुरू कर दी है। इसमें कहा गया है कि इजरायली सेना और मोसाद ने हिज़्बुल्लाह के खिलाफ अभियान के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई।

    यह भी पढ़ें- 'इमारतों में नहीं बनेगी खिड़की', तालिबान में अब महिलाओं के बाहर झांकने पर भी बैन