पापुआ न्यू गिनी की सड़कों पर गूंजा 'हर हर मोदी' का नारा; प्रधानमंत्री को भारतीय समुदाय ने दिया अनोखा उपहार
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने और बधाई देने के लिए इंतजार कर रहे छोटे बच्चों सहित सभी उम्र के सैकड़ों लोगों की भीड़ ने उनका जमकर स्वागत किया। इस दौरान लोगों को हाथों में उपहार के साथ देखा गया जबकि अन्य कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी क्लिक कराई।

पोर्ट मोरेस्बी, पीटीआई। PM Modi Papua New Guinea Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में भारतीय प्रवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सड़कों पर तिरंगा लहराते हुए सैकड़ों लोग देखे गए।
इस बीच, भारतीय प्रवासियों ने 'हर हर मोदी, घर घर मोदी' और 'भारत माता की जय' के जमकर नारे लगाए, जब प्रधानमंत्री मोदी उनसे मिलने पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने और बधाई देने के लिए इंतजार कर रहे छोटे बच्चों सहित सभी उम्र के सैकड़ों लोगों की भीड़ ने उनका जमकर स्वागत किया। इस दौरान लोगों को हाथों में उपहार के साथ देखा गया, जबकि अन्य कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी क्लिक कराई। वहीं, भारतीय समुदाय के कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री को उनकी और मां हीराबां की तस्वीर भेंट की।
जेम्स मारापे ने छुए PM मोदी के पैर
प्रधानमंत्री मोदी का पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर अलग अंदाज में स्वागत किया और सम्मान के तौर पर अपने भारतीय समकक्ष के पैर छुए। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को 'गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया,
पापुआ न्यू गिनी पहुंच गया हूं। मैं हवाई अड्डे पर आने और मेरा स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री जेम्स मारापे का आभारी हूं। यह आदर-सम्मान बहुत ही खास है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा। मैं अपनी यात्रा के दौरान इस महान देश के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हूं।
कब हुआ था FIPIC का गठन ?
प्रधानमंत्री मोदी और जेम्स मारापे सोमवार को फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आईलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। एफआईपीआईसी का गठन 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की फिजी यात्रा के दौरान किया गया था। एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन में 14 देशों के नेता भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल बॉब डाडे से भी मुलाकात करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।