Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान की यूनिवर्सिटी में लड़की ने उतार दिए कपड़े; हिजाब के विरोध में छात्रा की बगावत पर मचा बवाल; Viral Video

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 09:31 AM (IST)

    Viral Video ईरान में एक छात्रा ने हिजाब का अजीबोगरीब तरीके से विरोध किया है। इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में एक लड़की कपड़े उतारकर अर्धनग्न अवस्था में चलने लगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की को इस हरकत के लिए हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने महिला से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि महिला गंभीर मानसिक दबाव में थी।

    Hero Image
    Iran University Viral Video: हिजाब के खिलाफ लड़की ने उतारे कपड़े।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    रॉयटर्स, तेहरान। ईरान में ड्रेस कोड का सख्त नियम है। कपड़े पहनने को लेकर महिलाओं पर सरकार ने कई प्रकार की पाबंदियां लगाई हुई हैं। पिछले कई साल से इन पाबंदियों के खिलाफ वहां की महिलाएं आवाज भी उठाती रहीं हैं। इस बीच ईरान से एक ऐसा चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अर्धनग्न अवस्था (अंडरगारमेंट्स) में सार्वजनिक जगह पर बेहिचक घूम रही है।

    पुलिस ने लड़की को लेकर क्या कहा?

    बताया जा रहा है कि यह घटना रान के इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी (Iran University Viral Video) में शनिवार को घटी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा अर्धनग्न हालत में टहल रही है।

    हालांकि, लड़की को इस हरकत के लिए हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने लड़की से पूछताछ भी की है। पुलिस की ओर से इस मामले में बताया गया है कि उक्त छात्रा गंभीर मानसिक दबाव (मेंटल हेल्थ ईश्यू) में थी। उसे मनोरोग अस्पताल भेजा गया है।

    इधर, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर अपना रिएक्शन भी दिया है। उनका कहना है कि लड़की ने जानबूझकर विरोध दर्ज कराने के लिए ऐसा किया है। गिरफ्तार किए जाने के दौरान लड़की के साथ क्या हुआ, उससे किस पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई और किस अस्पताल में भेजा गया है, इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

    लड़की की रिहाई की हो रही मांग

    गौरतलब है कि कई अंतरराष्ट्रीय महिला संगठनों और सामाजिक संगठनों ने छात्रा की तुरंत और बिना शर्त रिहाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, विभिन्न संगठनों ने दावा किया है कि गिरफ्तार करने के दौरान छात्रा को शारीरिक और यौन हिंसा का भी सामना करना पड़ा।

    बता दें कि साल 2022 में पुलिस की हिरासत में एक लड़की की मौत हो गई थी। हिजाब नियमों के उल्लंघन के मामले में उक्त लड़की को गिरफ्तार किया गया था। आरोप लगाया गया था कि पुलिस की पिटाई की वजह से लड़की की मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में B-52 बम वर्षक और मिसाइल डिस्ट्रॉयर तैनात करेगा अमेरिका, ईरान हो सकता है निशाना

    comedy show banner
    comedy show banner