Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मनी में ड्राइवर ने भीड़ पर चढ़ा दी कार, दो लोगों की मौत; पुलिस ने हिरासत में लिया

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 04:11 AM (IST)

    जर्मनी के मैनहेम में सोमवार को एक ड्राइवर ने भीड़ में कार चढ़ाकर दो लोगों की जान ले ली। घटना में कई लोग घायल हैं। 40 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इसे अभी हमला नहीं माना है लेकिन हाल की हिंसक घटनाओं में कार का ही इस्तेमाल हुआ है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।

    Hero Image
    कार से रौंदने वाला ड्राइवर 40 वर्षीय जर्मन नागरिक है (फोटो: रॉयटर्स)

    एपी, बर्लिन। जर्मनी के मैनहेम शहर में सोमवार को एक ड्राइवर ने भीड़ में कार घुसाकर लोगों को रौंद दिया, जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

    पुलिस इस घटना को अभी हमला नहीं मान रही, लेकिन हाल के महीनों में कई हिंसक घटनाओं में कारों का इस्तेमाल घातक हथियार के रूप में किया गया है।

    हिरासत में लिया गया संदिग्ध

    राज्य के गृहमंत्री थॉमस स्ट्रोबल ने जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए को बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। स्ट्रोबल ने कहा कि ड्राइवर 40 वर्षीय जर्मन नागरिक है। वह पास के राइनलैंड-पैलेटिनेट राज्य का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवक्ता स्टीफन विल्हेम ने कहा कि एक ड्राइवर ने मैनहेम की पैदल चलने वाली सड़क परेडप्लात्ज में भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी। पुलिस ने अभी यह नहीं बताया कि कितने लोग घायल हुए हैं या कितने गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

    कई शहरों में होती है परेड

    • घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में दिखाया गया है कि शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। हेलीकाप्टर भी मंडरा रहे थे। जर्मनी में बहुत से लोगों ने कार्निवल मनाने के लिए लंबी छुट्टी ली है, जिसमें रोज मंडे भी शामिल है।
    • इस दौरान कई शहरों में परेड आयोजित की जाती है। मैनहेम की सड़क पर परेड रविवार को ही हो चुकी थी। जर्मनी की गृहमंत्री मंत्री नैन्सी फेसर ने मैनहेम की घटनाओं के कारण कोलोन में कार्निवल स्ट्रीट परेड में अपनी भागीदारी रद कर दी है।

    यह भी पढ़ें: जर्मनी, इजरायल और जापान में मिल रही बंपर नौकरी, ढाई लाख तक होगा वेतन; ऐसे करें आवेदन