Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जर्मनी में कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कई उड़ानें रद, यात्री हो रहे परेशान; जानिए पूरा मामला

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 04:00 AM (IST)

    जर्मनी के एयरपोर्ट्स कर्मचारियों ने एक दिन की हड़ताल बुलाई है। इसके कारण जर्मनी के 13 प्रमुख एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को रद करना पड़ा है। बता दें कि ये कर्मचारी सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इसमें ग्राउंड स्टाफ पायलट और केबिन क्रू भी शामिल हैं। फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर दिन में 1116 उड़ानों में से 1054 को रद कर दिया गया।

    Hero Image
    कर्मचारियों ने शुक्रवार को हड़ताल की घोषणा की थी (फोटो: रॉयटर्स)

    एपी, बर्लिन। फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख तथा देश के अन्य सभी मुख्य गंतव्यों समेत जर्मनी के 13 हवाईअड्डों पर कर्मचारियों की एक दिवसीय हड़ताल के कारण सोमवार को अधिकांश उड़ानें रद कर दी गईं।

    हवाईअड्डों पर सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य कर्मियों ने आधी रात से 24 घंटे की हड़ताल शुरू की। कर्मचारियों ने शुक्रवार को हड़ताल की घोषणा की थी।

    कई जगहों पर विमान संचालन प्रभावित

    जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने विमान यातायात प्रबंधन के हवाले से बताया कि फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर दिन में 1,116 उड़ानें आने-जाने वाली थीं, लेकिन उनमें से 1,054 को रद कर दिया गया। अन्य हवाईअड्डों पर भी विमान संचालन प्रभावित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्लिन हवाईअड्डे से सभी नियमित प्रस्थान एवं आगमन रद किए गए हैं, जबकि हैम्बर्ग हवाईअड्डा ने कहा कि कोई भी उड़ान रवाना नहीं होगी।

    कोलोन/बान हवाईअड्डा ने कहा कि सोमवार को कोई नियमित यात्री सेवा नहीं होगी और म्यूनिख हवाईअड्डा ने यात्रियों को उड़ानों की संख्या में काफी कमी होने की बात बताई है।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं फ्रेडरिक मर्ज? बनेंगे जर्मनी के नए चांसलर, खुद वकील और पत्‍नी जज; कभी राजनीति छोड़ने का लिया था फैसला