Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं फ्रेडरिक मर्ज? बनेंगे जर्मनी के नए चांसलर, खुद वकील और पत्‍नी जज; कभी राजनीति छोड़ने का लिया था फैसला

    जर्मनी में रविवार को हुए राष्ट्रीय चनावों के बाद कंजर्वेटिव विपक्षी नेता फ्रेडरिक मर्ज देश के अगले चांसलर बनने की राह पर बढ़ चुके हैं। एग्जिट पोल में उनकी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) को जीत मिलती दिखाई गई है। जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने रविवार को अपनी पार्टी की हार स्वीकार ली है और मर्ज को जीत की बधाई दी।

    By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 24 Feb 2025 08:58 AM (IST)
    Hero Image
    Who is Friedrich Merz: जर्मनी के नए चांसलर बनेंगे फेडरिक मर्ज (फोटो-रायटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी के आम चुनाव में रविवार को जर्मन विपक्षी नेता फ्रेडरिक मर्ज की कंजर्वेटिव पार्टी ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही फ्रेडरिक मर्ज का जर्मनी के नए चांसलर बनने का रास्ता साफ हो गया।

    जर्मनी के रूढ़िवादी नेता फ्रेडरिक मर्ज देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनकी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ने देश के आम चुनावों में सबसे बड़ा वोट शेयर हासिल किया है, जिसमें जर्मनी की ओलाफ स्कोल्ज की केंद्र-वाम सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) को हराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस पार्टी को मिले कितने वोट?

    जर्मन ब्रॉडकास्टर एआरडी के अनुसार, फ्रेडरिक मर्ज के नेतृत्व वाले ब्लॉक, जिसमें उनकी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) और क्रिश्चियन सोशल यूनियन (सीएसयू) शामिल हैं, ने 28.5 प्रतिशत वोट जीते, उसके बाद जर्मनी की दूर-दराज पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) रही, जिसके नाम 20.7 प्रतिशत वोट हैं।

    रविवार शाम को, जब उनकी पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही थी, मर्ज ने अपने समर्थकों से कहा, 'जर्मनी एक बार फिर मजबूती से शासित होगी।'

    फ्रेडरिक मर्ज कौन हैं?

    • 11 नवंबर, 1955 को जर्मनी के ब्रिलोन शहर में जन्मे मर्ज एक ऐसे परिवार से आते हैं, उनका परिवार कानून के क्षेत्र से जुड़ा रहा है। उन्होंने 1976 में कानून की पढ़ाई शुरू की और 1972 में ही सीडीयू पार्टी से जुड़ गए थे।
    • उन्होंने 1981 में चार्लोट मर्ज से शादी की, जो एक साथी वकील थीं और अब एक जज हैं। साथ ही उनके तीन बच्चे हैं।
    • 1989 में, मर्ज यूरोपीय संसद के लिए चुने गए और 1994 में, उन्होंने होचसॉएरलैंडक्रेइस निर्वाचन क्षेत्र में पूर्ण बहुमत जीतने के बाद जर्मन संघीय संसद बुंडेस्टाग में अपना रास्ता बनाया
    • फ्रेडरिक ने सीडीयू में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया और 2000 में पार्टी के संसदीय नेता बन गए। हालांकि, उन्होंने 2002 में यह पद एंजेला मर्केल को सौंप दिया।
    • 2005 में एक राजनीतिक झटके के बाद, जब सीडीयू/सीएसयू ब्लॉक ने एसपीडी के साथ जर्मनी में सरकार बनाई, तो मर्ज ने खुद को दरकिनार पाया और 2009 में सक्रिय राजनीति छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने कानून और वित्त में शानदार करियर बनाया।
    • लगभग 10 साल बाद, 2018 में मर्केल द्वारा अपनी रिटायर्ड की घोषणा के बाद उन्होंने राजनीति में वापसी की।
    • हालांकि, वे एनेग्रेट क्रैम्प-कर्रेनबाउर से मामूली अंतर से हार गए। 2020 में, उन्हें टॉप पद पर एक और मौका दिया गया जब क्रैम्प-कर्रेनबाउर ने कहा कि वह पार्टी पद से हट जाएंगी। हालांकि, उन्हें फिर से उत्तराधिकार के लिए नहीं माना गया क्योंकि पार्टी ने आर्मिन लाशेट पर अपना दांव खेला।

    यह भी पढ़ें: Germany Election Results: फ्रेडरिक मेर्ज होंगे जर्मनी के नए चांसलर, ओलफ शुल्ज ने मानी हार