Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Germany: हैम्बर्ग में एक शिक्षक को मिली पिस्तौल से मारने की धमकी, पुलिस ने कराया पूरा स्कूल खाली

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 08:40 PM (IST)

    जर्मन पुलिस ( German school ) ने बुधवार को हैम्बर्ग के एक स्कूल ( Blankenese high school) से छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। बिल्ड डेली सहित जर्मन मीडिया ने पहले रिपोर्ट दी थी कि दो छात्रों ने कक्षा में एक शिक्षक को पिस्तौल से धमकी दी थी। अधिकारियों ने स्कूल की तलाशी ली और छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी सुरक्षित स्कूल से बाहर निकाला और बैरक में पहुंचाया गया।

    Hero Image
    हैम्बर्ग के एक स्कूल में मिली एक शिक्षक को पिस्तौल से मारने की धमकी (Image: AP)

    एएफपी, बर्लिन। जर्मन पुलिस ने बुधवार को हैम्बर्ग के एक स्कूल से छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। दरअसल, पुलिस को रिपोर्ट मिली थी कि ब्लैंकेनीज हाई स्कूल की इमारत में दो बंदूकधारी घुस गए है।

    X (पूर्व में ट्विटर) पर हैम्बर्ग पुलिस ने कहा, 'अभी भी खतरे के संकेत बने हुए हैं। पुलिस बल पहले से ही वहां मौजूद हैं और कभी भी कड़े एक्शन ले सकते है।'

    एक प्रवक्ता ने कहा कि दो युवा स्कूल में बंदूक लेकर घुसे थे। बिल्ड डेली सहित जर्मन मीडिया ने पहले रिपोर्ट दी थी कि दो छात्रों ने कक्षा में एक शिक्षक को पिस्तौल से धमकी दी थी। हालांकि, पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वह इन खबरों की पुष्टि नहीं कर सकते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने स्कूल की तलाशी ली और छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी सुरक्षित स्कूल से बाहर निकाला और बैरक में पहुंचाया गया। अपने बच्चों की प्रतीक्षा कर रहे माता-पिता को भी पुलिस ने बैरक में जाने की सलाह दी है। स्कूल के आसपास के इलाके को बंद कर दिया गया है।

    यह भी पढ़े: बांग्लादेश में गारमेंट कर्मियों का प्रदर्शन जारी, पुलिसकर्मियों पर हुआ पथराव; झड़प में एक की मौत

    यह भी पढ़े: Russia Ukraine War: युद्ध का विरोध करने पर रूसी महिला कलाकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, कोर्ट में आठ साल की सजा सुनाने की मांग