Germany: हैम्बर्ग में एक शिक्षक को मिली पिस्तौल से मारने की धमकी, पुलिस ने कराया पूरा स्कूल खाली
जर्मन पुलिस ( German school ) ने बुधवार को हैम्बर्ग के एक स्कूल ( Blankenese high school) से छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। बिल्ड डेली सहित जर्मन मीडिया ने पहले रिपोर्ट दी थी कि दो छात्रों ने कक्षा में एक शिक्षक को पिस्तौल से धमकी दी थी। अधिकारियों ने स्कूल की तलाशी ली और छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी सुरक्षित स्कूल से बाहर निकाला और बैरक में पहुंचाया गया।
एएफपी, बर्लिन। जर्मन पुलिस ने बुधवार को हैम्बर्ग के एक स्कूल से छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। दरअसल, पुलिस को रिपोर्ट मिली थी कि ब्लैंकेनीज हाई स्कूल की इमारत में दो बंदूकधारी घुस गए है।
X (पूर्व में ट्विटर) पर हैम्बर्ग पुलिस ने कहा, 'अभी भी खतरे के संकेत बने हुए हैं। पुलिस बल पहले से ही वहां मौजूद हैं और कभी भी कड़े एक्शन ले सकते है।'
एक प्रवक्ता ने कहा कि दो युवा स्कूल में बंदूक लेकर घुसे थे। बिल्ड डेली सहित जर्मन मीडिया ने पहले रिपोर्ट दी थी कि दो छात्रों ने कक्षा में एक शिक्षक को पिस्तौल से धमकी दी थी। हालांकि, पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि वह इन खबरों की पुष्टि नहीं कर सकते।
अधिकारियों ने स्कूल की तलाशी ली और छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी सुरक्षित स्कूल से बाहर निकाला और बैरक में पहुंचाया गया। अपने बच्चों की प्रतीक्षा कर रहे माता-पिता को भी पुलिस ने बैरक में जाने की सलाह दी है। स्कूल के आसपास के इलाके को बंद कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।