बांग्लादेश में गारमेंट कर्मियों का प्रदर्शन जारी, पुलिसकर्मियों पर हुआ पथराव; झड़प में एक की मौत
Bangladesh Worker Clash बांग्लादेश में गारमेंट कर्मियों का प्रदर्शन अभी भी जारी है। कर्मचारी पैसे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का प्रदर्शन बुधवार को हिंसक हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया गया। इसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने रबर की गोलियां दागीं और आंसू गैस के गोले छोड़े। झड़प में एक महिला की मौत हो गई है।
ढाका, रॉयटर। बांग्लादेश की राजधानी में गारमेंट कर्मियों द्वारा पैसे बढ़ाने की मांग को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन बुधवार को हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, तो जवाब में पुलिस ने रबर की गोलियां-आंसू गैस का प्रयोग किया। पुलिस के साथ झड़प में एक महिला की मौत हो गई।
बीते हफ्ते शुरू हुए विरोध प्रदर्शन
गत सप्ताह विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से यह तीसरी मौत है। सरकार ने मंगलवार को कहा कि एक दिसंबर से न्यूनतम भत्ता 56.25 प्रतिशत बढ़कर 12,500 टका (114 डॉलर) प्रतिमाह हो जाएगा, जो पांच साल में पहली बढ़ोत्तरी है, लेकिन कर्मचारी दोगुना पैसा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
'गोलों की बौछार से मिलेगा इसका जवाब' दक्षिण कोरिया के इस कदम के बाद उत्तर कोरिया ने दी चेतावनी
रेडीमेड गारमेंट्स बांग्लादेश अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार
पुलिस अधिकारी अशरफउद्दीन ने बताया कि ढाका के बाहरी इलाके में स्थित गारमेंट हब गाजीपुर की गलियों में एकत्रित मजदूरों ने सड़कें जाम कर दीं और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। पथराव कर रहे कर्मचारियों को तितर-बितर करने के लिए हमें आंसू गैस, रबर की गोलियों और साउंड ग्रेनेड का प्रयोग करना पड़ा।
बता दें कि कम मजदूरी ने बांग्लादेश को अपनी गारमेंट इंडस्ट्री बनाने में मदद की है। यहां चार हजार फैक्ट्रियों में तकरीबन 40 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। रेडीमेड गारमेंट्स बांग्लादेश अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है और कुल जीडीपी का लगभग 16 फीसदी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।