France: फ्रांस में टीचर का सिर काटने के मामले में छह नाबालिगों पर चलेगा मुकदमा, इतने साल की हो सकती है सजा
फ्रांस में तीन साल पहले एक शिक्षक की सिर काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब छह आरोपियों पर कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार ये मुकदमा बंद कोर्ट में चलाया जाएगा। सभी नाबालिगों को इस मामले में ढाई साल की जेल हो सकती है। इस मामले की सुनवाई 8 दिसंबर तक चलेगी।
रायटर, पेरिस। फ्रांस में तीन साल पहले एक शिक्षक की सिर काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब छह आरोपियों पर कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, ये मुकदमा बंद कोर्ट में चलाया जाएगा।
शिक्षक ने क्लास के दौरान दिखाया था विवादित कार्टून
समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, सभी छह आरोपियों पर फ्रांस के इतिहास के शिक्षक सैमुअल पैटी के सिर काटने में शामिल होने का आरोप है। शिक्षक ने अपनी क्लास के दौरान विद्यार्थियों को पैगंबर मोहम्मद के कार्टून दिखाए थे। इसे लेकर मुस्लिमों अभिभावकों ने नाराजगी जताई थी।
नाबालिग लड़की ने लगाए थे टीचर पर आरोप
हालांकि, नाबालिगों में से एक 15 वर्षीय लड़की ने इस घटना के बारे में अपने परिवार वालों को जानकारी दी थी। उन्होंने टीचर पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीचर द्वारा क्लास में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाया गया। मुस्लिमों का मानना है कि पैगंबर का कोई भी चित्र बनाना ईशनिंदा है।
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: भारतीयों की मौजूदगी वाले इजरायली जहाज पर हमला, हूती विद्रोहियों पर गहराया शक
स्कूल के बाहर की गई थी टीचर की हत्या
वहीं, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद फ्रांसीसी टीचर की स्कूल के बाहर गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि, इस दौरान पुलिस ने हमलावर को तुरंत गोली मार दी थी। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, हमले के वक्त घटना पर मौजूद आरोपियों की उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच थी। उन पर पूर्व नियोजित आपराधिक साजिश या घात लगाकर हमला करने के आरोप के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।
ढाई साल की हो सकती है सजा
फिलहाल सभी छह नाबालिगों पर बच्चों की अदालत में मुकदमा चलेगा। सभी नाबालिगों को इस मामले में ढाई साल की जेल हो सकती है। इस मामले की सुनवाई 8 दिसंबर तक चलेगी। बता दें कि इस हत्याकांड में आठ अन्य लोग भी आरोपी है और उन्हें विशेष आपराधिक अदालत में पेश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।