राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिकी सहित कुल 17 बंधकों की रिहाई पर दी प्रतिक्रिया, बोले- सभी की घर वापसी तक नहीं लेंगे चैन की सांस
हमास द्वारा एक अमेरिकी सहित कुल 17 बंधकों की रिहाई पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों की रिहाई होने तक हम नहीं रुकेंगे और इस संबंध में लगातार काम करते रहेंगे। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि अमेरिका पश्चिम एशिया के कई देशों के साथ भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।
वाशिंगटन, एएनआई। हमास ने रविवार को चार साल की अमेरिकी लड़की सहित गाजा में बंधक बनाए गए 17 बंधकों को रिहा कर दिया। वहीं, हमास द्वारा एक अमेरिकी सहित कुल 17 बंधकों की रिहाई पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एक बार फिर से सभी बंधकों की रिहाई की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों की रिहाई होने तक हम नहीं रुकेंगे और इस संबंध में लगातार काम करते रहेंगे।
सभी बंधकों की रिहाई तक करते रहेंगे कामः बाइडन
उन्होंने अपने संबोधन में हमास द्वारा रिहा किए गए एक अमेरिकी सहित सभी बंधकों की रिहाई को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हम तक तक अपना काम बंद नहीं करेंगे जब तक की सभी बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि यह मेरे और मेरी टीम के लिए बहुत कड़ी मेहनत और हफ्तों की व्यक्तिगत व्यस्तता का परिणाम है।
#WATCH | On the release of hostages by Hamas from Gaza, US President Joe Biden says, "Under this deal, the fighting in Gaza has now been paused for three days. Over that time, 58 hostages have been released including Thai, Filipino, and Russian nationals..." pic.twitter.com/H42Gle0zPM
— ANI (@ANI) November 26, 2023
यह भी पढ़ेंः Israeli Hostages: हमास ने 14 इजरायली और 3 विदेशी बंधकों को किया रिहा, गाजा में रेड क्रॉस को सौंपे गए सभी बंधक
पश्चिम एशिया के कई देशों के साथ संपर्क में है अमेरिका
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि अमेरिका पश्चिम एशिया के कई देशों के साथ भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम कतर, मिस्र और इजरायल के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और पिछले कुछ हफ्तों में प्रत्येक के साथ बार-बार बात की जा रही है।
बाइडन ने की दो राष्ट्र सामाधान की वकालत
इजरायली और फलस्तीनी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दो राष्ट्र सामाधान की वकालत की है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में उन्होंने कहा कि दो राष्ट्र समाधान दोनों के लिए दीर्घकालिक सुरक्षा की गारंटी देने का एकमात्र तरीका है। उन्होंने आगे कहा कि इससे यह भी सुनिश्चित हो पाएगा कि इजरायली और फलस्तीनी समान रूप से स्वतंत्रता और सम्मान के साथ रह सकेंगे। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि वह इस दिशा में काम करना जारी रखेंगे।
US President Joe Biden tweets, "A two-state solution is the only way to guarantee the long-term security of both the Israeli and the Palestinian people. To make sure Israelis and Palestinians alike can live in equal measures of freedom and dignity. We will not give up on working… pic.twitter.com/oEhC4mKaCu
— ANI (@ANI) November 26, 2023
युद्ध विराम के दौरान 58 बंधकों की हुई रिहाईः बाइडन
गाजा से हमास द्वारा बंधकों की रिहाई पर राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि दोनों के बीच हुए समझौते के तहत गाजा में जारी युद्ध को रोक दिया गया है। इस दौरान थाई, फिलिपिनो और रूसी नागरिकों सहित 58 बंधकों को हमास ने रिहा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।