Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    France: अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बेटे विवेक के बर्थडे में शामिल हुए पीएम मोदी, दिया ये खास गिफ्ट

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 08:44 AM (IST)

    पीएम मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने एआई समिट में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ मुलाकात की और उनके परिवार वालों से भी मिले। पीएम मोदी जेडी वेंस के बेटे विवेक के बर्थडे में भी शामिल हुए और उन्होंने बच्चे को एक खास गिफ्ट भी दिया है। जेडी वेंस की पत्नी उषा ने पीएम को धन्यवाद कहा।

    Hero Image
    अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और पीएम मोदी ( फोटो सोर्स- रॉउटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फ्रांस में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार वालों के साथ मुलाकात की। एआई समिट से इतर पीएम मोदी और वेंस की मुलाकात हुई। वेंस और उनके परिवार के साथ हुई मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें साझा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि, इस मुलाकात के दौरान वेंस और उनके परिवार से कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ पीएम मोदी जेडी वेंस के बेटे विवेक के बर्थडे में भी शामिल हुए और उन्होंने कुछ खास गिफ्ट भी दिया।

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बेटे को पीएम मोदी ने दिया खास गिफ्ट

    अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बेटे के बर्थडे में शामिल हुए पीएम मोदी ने बच्चे को खास गिफ्ट देकर आशीर्वाद भी दिया। पीएम मोदी से गिफ्ट मिलने पर जेडी वेंस की पत्नी उषा ने उनको धन्यवाद भी कहा है।

    पीएम मोदी बहुत दयालु हैं- जेडी वेंस

    जेडी वेंस ने इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी काफी दयालु हैं और उनके द्वारा दिए गए गिफ्ट्स हमारे बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आए और उन्होंने गिफ्टस का काफी लुत्फ भी उठाया। मैं इस अद्भुत मुलाकात के लिए उनको धन्यवाद कहता हूं'।

    इसके साथ ही, पीएम मोदी द्वारा एआई एक्शन समिट के दौरान दिए गए संबोधन के बारे में जेडी वेंस ने कहा, 'मैं पीएम मोदी की बात की सराहना करता हूं। एआई से लोगों को काफी मदद मिलेगी और ये लोगों को और भी ज्यादा सुविधा प्रदान करेगा। एआई कभी भी इंसानों की जगह नहीं लेगा'।

    अमेरिका के दौरे पर निकलेंगे पीएम मोदी

    आपको बता दें, पीएम मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं और उन्होंने यहां एआई समिट में भाग लिया। इसी समिट में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल हुए। फ्रांस के बाद अब अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी और वहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

    भारत के साथ मिलकर Google करने वाला है बड़ा काम, फ्रांस में PM मोदी और सुंदर पिचाई की हुई मुलाकात