Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के साथ मिलकर Google करने वाला है बड़ा काम, फ्रांस में PM मोदी और सुंदर पिचाई की हुई मुलाकात

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 07:58 AM (IST)

    फ्रांस में एआई एक्शन समिट के दौरान गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पिचाई ने कहा कि वो पीएम मोदी से मिलकर काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने कहा कि एआई भारत में नए अवसरें लेकर आ रहा है। गूगल और भारत साथ मिलकर इस डिजिटल परिवर्तन पर काम करेंगे जिससे और अवसर पैदा होंगे।

    Hero Image
    फ्रांस में पीएम मोदी और सुंदर पिचाई की हुई मुलाकात (फोटो सोर्स- सुंदर पिचाई एक्स हैंडल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनिएल मैक्रॉन के साथ डिनर किया। पीएम मोदी फिर एआई समिट में शामिल हुए, जहां तमाम देशों के बड़े-बड़े नेता भी मौजूद थे। अब पीएम मोदी और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के बीच मुलाकात हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस में एआई एक्शन समिट के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद सुंदर पिचाई ने कहा कि, 'एआई भारत में अविश्वसनीय अवसरें लेकर आया है। उन्होंने कहा कि, देश के डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए गूगल और भारत के बीच गहरे सहयोग को लेकर पीएम मोदी के साथ बातचीत हुई'।

    भारत और गूगल साथ मिलकर करेंगे काम- पिचाई

    गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, "एआई एक्शन समिट के दौरान आज पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर खुशी हुई। हमने एआई द्वारा भारत में लाए जाने वाले अविश्वसनीय अवसरों और भारत के डिजिटल परिवर्तन पर मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की है"।

    एआई एक्शन समिट से पहले, पीएम मोदी ने पेरिस में भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए कहा था कि, यह मंच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

    उन्होंने यह भी कहा था कि, भारत और फ्रांस के कारोबारी नेता प्रमुख क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करने के लिए एक साथ आ रहे हैं, उनका मानना ​​है कि इससे भावी पीढ़ियों के लिए विकास और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

    भारत-फ्रांस की दोस्ती दो दिमागों का संगम है- पीएम मोदी

    कार्यक्रम में बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "यह एक व्यावसायिक कार्यक्रम से कहीं अधिक है, यह भारत और फ्रांस के प्रतिभाशाली दिमागों का एक संगम है। आप नवाचार, सहयोग और उत्थान के मंत्र को अपना रहे हैं, उद्देश्य के साथ प्रगति कर रहे हैं। बोर्डरूम कनेक्शन बनाने से परे, आप सक्रिय रूप से भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत कर रहे हैं।"

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा था कि, भारत और फ्रांस गहरे विश्वास और समान मूल्यों को साझा करते हैं।

    पीएम मोदी ने कहा, "भारत और फ्रांस सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़े नहीं हैं। गहरा विश्वास, नवाचार और लोगों की सेवा हमारी दोस्ती के स्तंभ हैं। हमारा रिश्ता सिर्फ हमारे दो देशों तक ही सीमित नहीं है। साथ मिलकर हम वैश्विक समस्याओं का समाधान प्रदान कर रहे हैं।"

    AI के आने से जाएंगी नौकरियां? फ्रांस में हुई एआई एक्शन समिट में पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब