Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर से ली अपॉइंटमेंट बिना किसी कारण कर दी कैंसल तो लगेगा जुर्माना, फ्रांस में मरीजों के लिए बना लॉ

    फ्रांस में अब अगर आपने डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले ली है और आपके पास डॉक्टर के अपॉइंटमेंट को कैन्सल करने के पीछे कोई खास कारण नहीं है तो आप पर 5 यूरो का जुर्माना लग सकता है।यह कदम फ्रांस की सरकार अगले साल जनवरी से उठाने वाली है इसके पीछे का कारण फ्रांस में चरमरा रही स्वास्थ्य सेवा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 10 Apr 2024 09:40 AM (IST)
    Hero Image
    फ़्रांस के प्रधानमंत्री गैब्रियल अत्तल (फाइल फोटो)

    एजेंसी, पेरिस। हम और आप कई बार अपने हेल्थ को लेकर डॉक्टर को दिखाने के लिए पहले ही अपॉइंटमेंट ले लेते हैं। ताकि डॉक्टर के पास जाकर हमें लंबी लाइन में खड़े न होना पड़े। कई बार किसी और काम की वजह से हम लिए हुए अपॉइंटमेंट को कैन्सल करने पर मजबूर हो जाते हैं तो वहीं कई बार अन्य कारणों की वजह से डॉक्टर तक नहीं पहुच पाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा करना शायद भारत या बहुत देशों में आम बात हो लेकिन फ्रांस इसको लेकर एक नया कानून लेकर आने वाला है जिसमें अपॉइंटमेंट लेकर डॉक्टर के पास नहीं जाने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। फ्रांस में अब अगर आपने डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले ली है और आपके पास डॉक्टर के अपॉइंटमेंट को कैन्सल करने के पीछे कोई खास कारण नहीं है तो आप पर 5 यूरो का जुर्माना लग सकता है।

    यह कदम फ्रांस की सरकार अगले साल जनवरी से उठाने वाली है इसके पीछे का कारण फ्रांस में चरमरा रही स्वास्थ्य सेवा, कर्मचारियों की कमी और डॉक्टर की बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

    फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल ने रखा प्रस्ताव 

    फ्रांस प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल ने कर्मचारियों की कमी, बढ़ती लागत और बढ़ती मांग के कारण चरमरा रही स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने की वजह से मरीजों पर €5 के जुर्माने की घोषणा की है। पीएम ने बताया कि 7 करोड़ की आबादी वाले देश में हर साल 2.7 करोड़ लोग समय लेकर भी दिखाने नहीं जाते। उन्होंने कहा, 'हम इसे जारी रखने की अनुमति नहीं दे सकते।'

    यह भी पढ़ें- इटली के एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट में विस्फोट, 3 की मौत चार लापता; सर्च ऑपरेशन जारी