Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटली के एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट में विस्फोट, 3 की मौत चार लापता; सर्च ऑपरेशन जारी

    Italy hydroelectric plant Explosion इटली के उत्तरी इलाके में दशकों पुराने एक जलविद्युत संयंत्र (Hydroelectric Plant) में अचानक विस्फोट हो गया। मंगलवार को हुए इस विस्फोट हादसे में कम से कम तीन श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। वहीं एक क्षेत्रीय अग्निशमन प्रमुख ने बताया कि इस हादसे में कम से कम चार अन्य लोग लापता चल रहे हैं।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 10 Apr 2024 08:39 AM (IST)
    Hero Image
    इटली के उत्तरी इलाके के एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट में हुआ विस्फोट (फोटो- रॉयटर्स)

    एपी, मिलान। इटली के उत्तरी इलाके में दशकों पुराने एक जलविद्युत संयंत्र (Hydroelectric Plant) में अचानक विस्फोट हो गया। मंगलवार को हुए इस विस्फोट हादसे में कम से कम तीन श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। वहीं, एक क्षेत्रीय अग्निशमन प्रमुख फ्रांसेस्को नोटारो ने बताया कि इस हादसे में कम से कम चार अन्य लोग लापता चल रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्रीय अग्निशमन प्रमुख ने SKY TG24 को बताया कि बोलोग्ना के दक्षिण में बिजली कंपनी एनेल के बर्गी संयंत्र में रखरखाव के काम के दौरान हुए विस्फोट से नौ मंजिला भूमिगत संरचना का एक हिस्सा ढह गया। जैसे ही विस्फोट हुआ उसके बाद आग लग गई और 60 मीटर (200 फीट) की गहराई तक बाढ़ आ गई। 

    प्लांट में सर्च ऑपरेशन हुआ शुरू 

    प्लांट के अंदर उसके और भाग के ढहने के जोखिम के कारण खोज प्रयास सावधानी से की जा रही है। गोताखोर सर्च ऑपरेशन रहे हैं जो आज रात तक चलने की उम्मीद है।

    नोट- खबर अपडेट की जा रही है।