Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगापुर के होटल में पूर्व बाउंसर की हुई मौत, भारतीय मूल के पांच लोगों को मिली जेल और कोड़े से मारने की सजा

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 01:18 PM (IST)

    सिंगापुर के एक होटल में पूर्व बाउंसर की हुई मौत के मामले में भारतीय मूल के पांच लोगों को जेल की सजा और कोड़े से मारने की सजा सुनाई गई है। इन लोगों को दो से तीन साल तक जेल की सजा सुनाई गई है। साथ ही कोर्ट ने कोड़े से मारने का भी आदेश दिया है। मृतक अपनी शादी का कार्ड देने आया था।

    Hero Image
    सिंगापुर में भारतीय मूल के पांच लोगों को मिली जेल की सजा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, सिंगापुर। एक होटल में पूर्व बाउंसर की मौत के कारण हुए दंगे में शामिल होने के आरोप में भारतीय मूल के पांच लोगों को दो से तीन साल की जेल और बेंत से मारने की सजा सुनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों को सुनाई गई सजा

    श्रीधरन एलंगोवन को 36 महीने की जेल और बेंत से छह बार मारने की सजा दी गई, मनोज कुमार वेलायनथम को 30 महीने की जेल और चार स्ट्रोक की सज़ा दी गई, शशिकुमार पकिरसामी को 24 महीने की जेल और दो स्ट्रोक की सजा दी गई, पुथेनविला कीथ पीटर को 26 महीने की जेल और तीन स्ट्रोक की सजा सुनाई गई है और राजा ऋषि को 30 महीने की जेल और चार कोड़े मारने की सजा मिली है।

    चैनल न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों को 2023 में सिंगापुर के कॉनकॉर्ड होटल और शॉपिंग मॉल में दंगे के आरोप में दोषी ठहराया गया है। 30 वर्षीय श्रीधरन, 32 वर्षीय मनोजकुमार और 34 वर्षीय शशिकुमार एक गुप्त समाज समूह के सदस्य थे।

    पूर्व बाउंसर की हुई थी हत्या

    30 वर्षीय असवेन पचन पिल्लई सुकुमारन पर पहले हत्या का आरोप लगाया गया था, क्योंकि उसने कथित तौर पर 29 वर्षीय पूर्व बाउंसर मोहम्मद इसरत मोहम्मद इस्माइल की हत्या कर दी थी।

    25 से 33 साल के बीच के छह अन्य लोगों को अदालत के दस्तावेजों में सह-अभियुक्त के रूप में नामित किया गया था जिन्होंने दंगे में भाग लिया था।

    क्या है मामला?

    बता दें, 19 अगस्त 2023 को कई आरोपियों सहित लगभग 10 लोगों का एक समूह कॉनकॉर्ड होटल और शॉपिंग मॉल में क्लब रूमर्स में शराब पी रहा था। जब इसरत और शाहरुलनिज़म, जो इसरत की शादी का निमंत्रण कार्ड क्लब के कर्मचारियों को देना आए थे, वो लोग आरोपी व्यक्तियों के सामने क्लब के प्रवेश द्वार के पास बैठे थे।

    फिर जब सुबह लगभग 6 बजे जब क्लब बंद हो रहा था उस वक्त इसरत और आरोपी के बीच बहस हो गई थी। जिसके दौरान पूर्व बाउंसर पर कई बार चाकू से हमला किया गया।

    इसके बाद क्लब रुमर्स स्टाफ ने इसरत के लिए एंबुलेंस बुलाई। इसरत का काफी खून बह रहा था। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने इसरत को मृत घोषित कर दिया।

    चांगी एयरपोर्ट को अपग्रेड करेगी सिंगापुर सरकार, हर परिवार को कैश देने का भी एलान; बजट में कई बड़ी घोषणाएं

    comedy show banner