चांगी एयरपोर्ट को अपग्रेड करेगी सिंगापुर सरकार, हर परिवार को कैश देने का भी एलान; बजट में कई बड़ी घोषणाएं
सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट में शुमार है। लेकिन इसे दोहा और सिओल से कड़ी टक्कर मिलने लगी है। अब सिंगापुर ने चांगी एयरपोर्ट को अपग्रेड करने के लिए अतिरिक्त 3.7 बिलियन डॉलर की रकम खर्च करने का एलान किया है। प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग ने सिटी-स्टेट का बजट 2025 पेश करते हुए नये निवेश की घोषणा की। इमसें कैश इंसेंटिव भी शामिल है।
एएफपी, सिंगापुर। सिंगापुर अपने चांगी एयरपोर्ट को अपग्रेड करने के लिए अतिरिक्त 3.7 बिलियन डॉलर की रकम खर्च करेगा। इसमें पांचवां टर्मिनल भी शामिल है। सिंगापुर के लीडर ने कहा कि देश टॉप ग्लोबल एविएशन हब के रूप में अपनी स्थिति को बरकरार रखना चाहता है।
प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग ने सिटी-स्टेट का बजट 2025 पेश करते हुए नये निवेश की घोषणा की। इसमें चुनावों से पहले लोगों के लिए बड़े पैमाने पर कैश इंसेंटिव भी शामिल है। बता दें कि वॉन्ग के पास ही वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है।
एयरपोर्ट पर पांचवां टर्मिनल बनेगा
लॉरेंस वॉन्ग ने कहा कि फंड की मदद से एयरपोर्ट पर पांचवां टर्मिनल बनाया जाएगा। इस एयरपोर्ट पर पिछले साल 67.7 मिलियन यात्री गुजरे थे। उन्होंने कहा कि 'कंप्लीट होने के बाद टर्मिनल से एयरपोर्ट की कैपेसिटी 50 फीसदी बढ़ जाएगी। साथ ही ये सुनिश्चित किया जा सकेगा कि ग्लोबल ट्रैवल और ट्रेड के लिए सिंगापुर क्रिटिकल गेटवे बना रहे।'
वॉन्ग ने कहा कि चांगी एयरपोर्ट के डेवलपमेंट फंड से हमें एयर हब विकसित करने के लिए पर्याप्त रिसोर्स मिलेंगे। बता दें कि टर्मिनल 5 को पहली बार 2013 में प्रपोज किया गया था। कोविड दौर में हुई देरी के बाद इस साल इसका निर्माण शुरू होने की संभावना है। उम्मीद जताई जा रही है कि नया टर्मिनल 2030 तक ऑपरेशनल हो जाएगा।
बेस्ट एयरपोर्ट में शामिल है चांगी
- सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को दुनिया के बेस्ट एयरपोर्ट में गिना जाता रहा है। लेकिन इसे दोहा और सिओल से कड़ी टक्कर मिलने लगी है। इस एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा एयरलाइन ऑपरेट करती हैं और ये एशिया का सबसे बड़ा ट्रांजिट हब है।
- सिंगापुर की सरकार ने 2015 में इसके डेवलपमेंट के लिए 3 बिलियन सिंगापुर डॉलर खर्च किए थे। इसके बाद 2016 में 1 बिलियन सिंगापुर डॉलर और 2023 में 2 बिलियन सिंगापुर डॉलर खर्च किए गए।
- बजट भाषण में वॉन्ग ने लोगों को हाई लिविंग कॉस्ट ने निपटने और जॉब स्किल अपग्रेड करने के लिए सरकारी सहायता का भी एलान किया। इसमें हर परिवार को 800 सिंगापुर डॉलर के वाउचर दिया जाना शामिल है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया के टॉप-10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल, लिस्ट में अमेरिका के सबसे ज्यादा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।