विदेश सचिव श्रृंगला ने कतर के विशेष दूत से की मुलाकात, अफगानिस्तान को लेकर दोहा शांति प्रक्रिया पर चर्चा
भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शनिवार को नई दिल्ली में कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी से मुलाकात की और अफगानिस्तान पर दोहा शांति प्रक्रिया पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है।

नई दिल्ली, एजेंसियां: भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शनिवार को नई दिल्ली में कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी से मुलाकात की और अफगानिस्तान पर दोहा शांति प्रक्रिया पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा कि, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कतर के आतंकवाद विरोधी और संघर्ष समाधान में मध्यस्थता के लिए विदेश मंत्री के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी से मुलाकात की है। बागची ने बताया कि, मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान पर दोहा शांति प्रक्रिया और वहां बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर चिंताओं पर चर्चा की गई। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर के विशेष दूत से भी मुलाकात की और अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर चिंता साझा की।
जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा, "सुरक्षा स्थिति का तेजी से बिगड़ना एक गंभीर मामला है। एक शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान के लिए समाज के सभी वर्गों के अधिकारों और हितों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना आवश्यक है। आपको बता दें, माजिद अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शुक्रवार को राजदूत ने विदेश मंत्रालय के कई प्रमुख अधिकारियों से मुलाकात की।
हाल ही में, अफगानिस्तान की बिगड़ती स्थिति पर यूएनएससी की बैठक के दौरान, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि, अफगानिस्तान में स्थायी शांति के लिए आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में शून्य सहिष्णुता होनी चाहिए और इस क्षेत्र में आतंकवादी सुरक्षित पनाहगाहों को समाप्त किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि, पिछले कुछ हफ्तों में तालिबान ने देश के पूर्वोत्तर प्रांत तखर सहित अफगानिस्तान के कई प्रमुख जिलों पर कब्जा कर लिया है। पिछले हफ्ते तालिबान ने देश के कंधार प्रांत में एक लोकप्रिय अफगान कॉमेडियन की हत्या कर दी थी। अफगानिस्तान में नए क्षेत्रों पर कब्जा करने के बाद, तालिबान ने अफगान महिलाओं पर दमनकारी कानून और प्रतिगामी नीतियों को फिर से लागू किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।