Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Afghanistan Flood: अफगानिस्तान में भारी बारिश से कोहराम, बाढ़ से तीन दिन में 33 लोगों की मौत

    By Agency Edited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 15 Apr 2024 08:39 AM (IST)

    अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से तीन दिनों में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी। राज्य के प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्रालय के तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल्ला जनान सैक ने रविवार को कहा कि अचानक आई बाढ़ ने राजधानी काबुल और कई प्रांतों को प्रभावित किया है।

    Hero Image
    अफगानिस्तान में बारिश के कारण आई बाढ़ से तीन दिन 33 लोगों की मौत हो गई।

    एपी, काबुल। अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से तीन दिनों में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्रालय के तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल्ला जनान सैक ने रविवार को कहा कि अचानक आई बाढ़ ने राजधानी काबुल और कई प्रांतों को प्रभावित किया है।

    उन्होंने कहा कि 600 से अधिक घर या तो क्षतिग्रस्त हो गए या नष्ट हो गए, जबकि लगभग 200 पशुधन की मौत हो गई। सैक ने कहा कि बाढ़ से लगभग 800 हेक्टेयर कृषि भूमि और 85 किलोमीटर से अधिक सड़क क्षतिग्रस्त हो गईं। पश्चिमी फराह, हेरात, दक्षिणी जाबुल और कंधार उन प्रांतों में से हैं, जिन्हें सबसे अधिक नुकसान हुआ है। 

    अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से अधिकांश में आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर भविष्यवाणी की है।

    यह भी पढ़ें - 

    Donald Trump Hush Money: पोर्न स्टार को गुप्त तरीके से पैसे देने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति की आज होगी सुनवाई, स्टॉर्मी डेनियल भी कोर्ट में होंगी पेश

    Israel-Hamas War: इजरायल-गाजा युद्ध के बीच हमास ने नए युद्धविराम समझौते का प्रस्ताव रखा, 129 बंधकों की रिहाई से पहले रखी ये मांगें