FIFA World Cup: मैच के दौरान अमेरिकी पत्रकार की मौत, रेनबो शर्ट पहनने के लिए लिया गया था हिरासत में
FIFA World Cup कतर में अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की मौत हो गई है। 48 वर्षीय ग्रांट 9 दिसंबर को लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। FIFA WC: फीफा विश्व कप 2022 एक बार फिर विवादों में घिर गया है। कतर में अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की मौत हो गई है। फीफा विश्व कप को कवर करने के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके भाई ने पत्रकार की मौत की जानकारी दी है। 48 वर्षीय ग्रांट 9 दिसंबर को लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मैच कवर कर रहे थे और उसी दौरान वे नीचे गिर पड़े। ग्रांट के भाई एरिक ने कतर सरकार पर भाई की मौत का आरोप लगाया है। बता दें कि ग्रांट वहीं पत्रकार है जिन्होंने LGBTQ समुदाय के समर्थन में एक रेनबो शर्ट पहनी थी। उन्हें कतर में हिरासत में लिया गया था।
इंस्टाग्राम पर पत्रकार के भाई ने किया पोस्ट
इंस्टाग्राम पर पत्रकार के भाई एरिक ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कहते नजर आ रहे है, 'मेरा नाम एरिक वाहल है। मैं सिएटल, वाशिंगटन में रहता हूं। मैं ग्रांट वाहल का भाई हूं। मैं समलैंगिक हूं। मेरे कारण ही उन्होंने विश्व कप के दौरान रेनबो शर्ट पहनी थी। मेरा भाई बिल्कुल स्वस्थ और फिट था। उसने मुझे बताया था कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है। मुझे नहीं लगता कि मेरा भाई अभी मरा है, मुझे विश्वास है कि उसे मारा गया है और मैं मदद के लिए भीख मांगता हूं।'

रेनबो शर्ट पहनने पर हुई थी गिरफ्तारी
कतर में हो रहे फीफा विश्व कप की शुरूआत में, अमेरिकी पत्रकार रेनबो शर्ट पहनकर स्टेडियम आए थे जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। ग्रांट ने बताया था कि, उन्हें रेनबो शर्ट उतारने के लिए कहा गया। उनका फोन छीन लिया गया था। आयोजन स्थल पर एक सुरक्षा अधिकारी ने माफी मांगने के लिए उनसे संपर्क किया और उन्हें स्टेडियम में जाने की अनुमति दे दी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें फीफा प्रतिनिधि से भी माफी मिल गई थी।
UN Security Council: भारत ने UNSC के प्रतिबंधों से सहायता को छूट देने के प्रस्ताव से बनाई दूरी
ग्रांट की हत्या की होगी जांच
अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ग्रांट की मौत अस्पताल में हुई या उन्हें ले जाते वक्त। पत्रकार के भाई ने कहा कि भाई की मौत का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं। वे स्टेडियम में गिर गए थे और उन्हें उस दौरान सीपीआर भी दिया दया। एरिक ने कहा कि भाई को उबेर से अस्पताल ले जाया गया और सेलीन के अनुसार उसकी मौत हो गई। हमने विदेश विभाग से बात की है और सेलीन ने रॉन क्लेन और व्हाइट हाउस से बात की है।
यूएस सॉकर बॉडी ने जारी किया बयान
यूएस सॉकर बॉडी ने एक बयान में कहा कि ग्रांट की मौत के बारे में जानने का काफी दुख हुआ। यूएस सॉकर फेडरेशन ने कहा, "पूरा यूएस सॉकर परिवार यह जानकर दुखी है कि हमने ग्रांट वाहल को खो दिया है। अमेरिका में, फ़ुटबॉल के लिए ग्रांट का जुनून और हमारे खेल के प्रति रुचि और सम्मान बढ़ाने में मदद करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।