Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमारी तटरेखा बंगाल की खाड़ी में सबसे लंबी', मोहम्मद युनूस को एस जयशंकर ने दिखाया आईना; दावों की निकाली हवा

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 05:20 PM (IST)

    20वें बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र विशेष रूप से बिम्सटेक के लिए कनेक्टिविटी हब के रूप में उभर रहा है जहां सड़कों रेलवे जलमार्गों ग्रिडों और पाइपलाइनों का एक विशाल नेटवर्क है। जयशंकर ने यह भी कहा कि बंगाल की खाड़ी के आसपास के देशों के समान हित और साझा चिंताएं हैं।

    Hero Image
    चीन दौरे के वक्त मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश को बताया था गार्जियन (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपने चीन दौरे के वक्त बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने चिनफिंग के सामने शेघी बघारने के लिए भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर टिप्पणी की थी। यूनुस ने इस दौरान बांग्लादेश को बंगाल की खाड़ी का गार्जियन बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने युनुस के दावों की हवा तो निकाल ही दी, साथ ही उन्हें भूगोल का पाठ भी पढ़ा दिया। जयशंकर ने कहा कि 'बंगाल की खाड़ी में हमारी सबसे लंबी तटरेखा है, जो लगभग 6,500 किलोमीटर है। भारत न केवल पांच बिम्सटेक सदस्यों के साथ सीमा साझा करता है, बल्कि उनमें से अधिकांश को जोड़ता है।'

    बिना नाम लिए बोला हमला

    बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को 20वीं बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए यूनुस को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 'हमारा पूर्वोत्तर क्षेत्र विशेष रूप से बिम्सटेक के लिए एक कनेक्टिविटी हब के रूप में उभर रहा है, जिसमें सड़कों, रेलवे, जलमार्गों, ग्रिड और पाइपलाइनों का असंख्य नेटवर्क है।'

    जयशंकर ने कहा, 'भारत न केवल पांच बिम्सटेक सदस्यों के साथ सीमा साझा करता है, बल्कि उनमें से अधिकांश को जोड़ता है, बल्कि भारतीय उपमहाद्वीप और आसियान के बीच बहुत अधिक इंटरफेस भी प्रदान करता है।'

    जयशंकर ने कहा कि 'हम जानते हैं कि इस बड़े भूगोल में वस्तुओं, सेवाओं और लोगों के सुचारू प्रवाह के लिए हमारा सहयोग और सुविधा एक आवश्यक शर्त है। इस भू-रणनीतिक कारक को ध्यान में रखते हुए, हमने पिछले दशक में बिम्सटेक को मजबूत करने के लिए अपनी ऊर्जा और ध्यान को बढ़ाया है। हम यह भी मानते हैं कि सहयोग एक एकीकृत दृष्टिकोण है, न कि चुनिंदा विषयों पर आधारित।'

    युनुस ने क्या कहा था?

    • दरअसल मोहम्मद यूनुस हाल ही में चार दिवसीय चीन दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य लैंड लॉक्ड (चारों ओर जमीन से घिरे हुए) हैं और उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है।
    • इसके साथ ही यूनुस ने यह भी दावा कर दिया था कि यहां पड़ने वाले समुद्री क्षेत्र के लिए बांग्लादेश एकमात्र गार्जियन है। यूनुस की टिप्पणियों के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में काफी आक्रोश देखने को मिला। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी निंदा करते हुए बयान को आक्रामक बताया था।

    यह भी पढ़ें: 'भारत के 7 राज्य भूमि से घिरे, उनके पास समुद्र तक पहुंचने का रास्ता नहीं'; यूनुस ने चीन को क्या न्योता दिया?