Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाइजीरिया की मस्जिद में विस्फोट, नमाज अदा कर रहे 7 लोगों की मौत

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 07:26 AM (IST)

    एएफपी को प्रत्यक्षदर्शियों और सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बुधवार को पूर्वोत्तर नाइजीरिया के मैदुगुरी शहर में एक मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसमें कम से क ...और पढ़ें

    Hero Image

    नाइजीरिया की मस्जिद में विस्फोट, नमाज अदा कर रहे 7 लोगों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

    एएफपी, नई दिल्ली। एएफपी को प्रत्यक्षदर्शियों और सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि बुधवार को पूर्वोत्तर नाइजीरिया के मैदुगुरी शहर में एक मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम सात नमाजियों की मौत हो गई।

    किसी भी सशस्त्र समूह ने तत्काल इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है, जिसे जिहाद विरोधी मिलिशिया नेता बाबाकुरा कोलो ने एक संदिग्ध बम विस्फोट बताया है।

    मैदुगुरी बोर्नो राज्य की राजधानी है, जो जिहादी समूह बोको हराम और उसके एक उपसमूह, इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस द्वारा वर्षों से चल रहे विद्रोह का केंद्र है, हालांकि शहर में वर्षों से कोई बड़ा हमला नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बम शहर के गाम्बोरू बाजार में स्थित एक भीड़भाड़ वाली मस्जिद के अंदर शाम लगभग 6:00 बजे (1700 जीएमटी) उस समय फटा जब मुस्लिम श्रद्धालु शाम की नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे।

    मस्जिद के नेताओं में से एक, मालम अबुना यूसुफ ने मृतकों की संख्या आठ बताई है, हालांकि अधिकारियों ने अभी तक हताहतों की सही संख्या जारी नहीं की है।

    पुलिस प्रवक्ता नाहूम दासो ने एएफपी को बताया कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि एक विस्फोट हुआ है," और साथ ही उन्होंने कहा कि विस्फोटक सामग्री निरोधक दल पहले से ही घटनास्थल पर मौजूद है। कोलो ने बताया कि सात लोग मारे गए।

    उन्होंने कहा कि ऐसी आशंका है कि बम मस्जिद के अंदर रखा गया था और नमाज के दौरान बीच में ही फट गया, जबकि कुछ चश्मदीदों ने आत्मघाती बम हमले का वर्णन किया है।