यूक्रेनी संसद के पूर्व अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, अज्ञात हमलावर ने गोलियों से भूना; जेलेंस्की बोले- भयावह
यूक्रेन के लवीव शहर में यूक्रेनी संसद के पूर्व अध्यक्ष एंड्री पारुबी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हत्या को भयावह करार दिया और जांच के आदेश दिए। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। एंड्री पारुबी 2004 और 2014 में देश के यूरोप समर्थक विरोध आंदोलनों में एक प्रमुख व्यक्ति थे। यूक्रेनी अधिकारियों ने रूस पर शक जताया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेनी संसद के पूर्व अध्यक्ष एंड्री पारुबी (Andriy Parubiy) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लवीव शहर में हुए इस हत्याकांड ने पूरे यूक्रेन को हिला कर रख दिया है। एंड्री पारुबी की मौत पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हत्या का भयावह करार दिया है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि ये एक निंदनीय कृत्य है, इसकी जांच के लिए सभी आवश्यक बल और साधन इस्तेमाल किए जाएंगे।
पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावर की तलाश की जा रही है। एक बयान में कहा गया है कि "एक अज्ञात व्यक्ति ने राजनेता पर कई गोलियां चलाईं, जिससे एंड्री पारुबी की मौके पर ही मौत हो गई।"
कौन थे एंड्री पारुबी ?
एंड्री पारुबी, यूक्रेन की संसद के पूर्व अध्यक्ष थे, जो 2004 और 2014 में देश के यूरोप समर्थक विरोध आंदोलनों में एक प्रमुख व्यक्ति थे। 54 साल के एंड्री पारुबी यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद के सचिव भी रह चुके थे।
डिलीवरी राइडर की ड्रेस में था हमलावर
यूक्रेन के पब्लिक ब्रॉडकास्टर ने सस्पिल्ने ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलावर ने डिलीवरी राइडर की पोशाक पहनी हुई थी और वह एक इलेक्ट्रिक बाइक पर था। यूक्रेनी मीडिया ने घटना स्थल दिखाने का दावा करने वाली तस्वीरें जारी की हैं, लेकिन उनकी प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी। उनमें खून से लथपथ एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा था।
यूक्रेनी अधिकारियों ने रूस पर जताया शक
यूक्रेन के अधिकारियों ने पारबी को श्रद्धांजलि देते हुए रूस के ऊपर संदेह जताया है। हालांकि ये पहली बार नहीं है, 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर राजनीतिक और सैन्य हस्तियों की हत्या का आरोप लगाते रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।