'भारत ने AWACS विमान को भोलारी एअरबेस पर किया तबाह...',पाकिस्तान के पूर्व एअर मार्शल का बड़ा कबूलनामा
पाकिस्तान के एक पूर्व वायुसेना प्रमुख ने बेशकीमती AWACS विमान को नष्ट किए जाने की बात स्वीकार कर ली है। एअर मार्शल ने कहा पाकिस्तानी पायलट अपने विमान को सुरक्षित करने के लिए दौड़े लेकिन मिसाइलें आती रहीं और दुर्भाग्य से चौथी मिसाइल भोलारी एअरबेस से टकरा गई। उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्हें इस हमले का सामना करना पड़ा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान को फजीहत का सामना करना पड़ा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के एक पूर्व वायुसेना प्रमुख ने बेशकीमती AWACS विमान को नष्ट किए जाने की बात स्वीकार कर ली है।
पाकिस्तान के रिटायर्ड एअर मार्शल मसूद अख्तर की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा- 9 और 10 मई की रात को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एअरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान नष्ट हो गए।
क्या बोले पूर्व वायुसेना प्रमुख?
अख्तर ने एक पाकिस्तानी मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि लंबी दूरी का रेडार निगरानी और नियंत्रण केंद्र है, जो पाकिस्तान के वायु रक्षा नेटवर्क में अहम रोल प्ले करता है। यह एरीए रेडार सिस्टम से लैस है, जो आसमान में उड़ते हुए हवा और जमीन दोनों पर नजर रख सकता है।
BREAKING- Ex PAF chief admits that Pak has lost a PAF Awacs in Bholari strike
Biggest prized asset of PAF taken down in Op Sindoorpic.twitter.com/hTgV19F6aa
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) May 15, 2025
पाक के पूर्व वायुसेना प्रमुख ने बताया पूरा दृश्य
एअर मार्शल मसूद अख्तर ने आगे कहा-उन्होंने (भारतीय सेना ने) लगातार चार ब्रह्मोस मिसाइल दागी। उन्होंने आगे कहा, भारत ने जिस मिसाइल से हमला किया वह सतह से सतह में मार करने वाली थी या हवा से सतह में मार करने वाली थी। मैं इस बात को लेकर पक्का नहीं हूं।
भोलारी एअरबेस से टकरा गई मिसाइल और फिर...
एअर मार्शल ने आगे कहा, पाकिस्तानी पायलट अपने विमान को सुरक्षित करने के लिए दौड़े, लेकिन मिसाइलें आती रहीं और दुर्भाग्य से, चौथी मिसाइल भोलारी एअरबेस से टकरा गई, जहां हमारा एक AWACS खड़ा था। यह पूरी तरह ध्वस्त हो गया। उन्होंने एक्स पर फ्रंटल फोर्स की तरफ से साझा किए गए एक वीडियो में ये बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।