Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत के साथ बातचीत करनी होगी...', सीजफायर के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बदले तेवर!

    Updated: Fri, 16 May 2025 11:53 AM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद से पाकिस्तान के तेवर बदले नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार (Foreign Minister Ishaq Dar) ने एक बार फिर भारत के साथ बातचीत का एलान किया है। इशाक डार ने सुझाव दिया कि दोनों देशों के बीच समस्याओं को हल करने के लिए राजनीतिक वार्ता करनी होगी।

    Hero Image
    पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार का बड़ा एलान (फाइल फोटो)

    एएनआई, इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान के बीच बीच सीजफायर (India- Pak Ceasefire) लागू होने के बाद अब पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत करने की इच्छा जताई है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक बार फिर भारत के साथ बातचीत का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इशाक डार ने कहा,

    दोनों देशों के बीच समस्याओं को हल करने के लिए राजनीतिक वार्ता करनी होगी। इशाक डार ने आगे कहा-हमने दुनिया को बता दिया है कि हम बातचीत करेंगे।

    रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले पाकिस्तान की सीनेट में बोलते हुए, उन्होंने दावा किया कि युद्ध विराम 18 मई तक है। हालांकि भारतीय पक्ष ने अभी तक इस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

    '18 मई तक सीजफायर का एलान'

    पाक के इस दावे के बाद से दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष शुरू होने की आशंकाएं गहराने लगी हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद से पाकिस्तान एक के बाद एक झूठे दावा कर रहा है। इससे पहले भारत के खिलाफ पाक सेना की तारीफों के पुल बांधने के लिए इशाक डार ने झूठी रिपोर्ट का सहारा लिया, जिसे उन्हीं की देश की मीडिया ने उजागर कर दिया।

    पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान भारत को लेकर झूठे दावे कर चुका है। इन दावों के भारत ने रिपोर्ट्स के माध्यम से खारिज कर दिया है। 

    यह भी पढ़ें: नफरती एजेंडा फैलाने में जुटा PAK, कर्नल सोफिया पर एमपी के मंत्री के विवादित बयान को बनाया हथियार

    पाक के साथ बातचीत पर पीएम मोदी का बयान

     वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन पाकिस्तान के साथ बातचीत को लेकर एक बयान दिया था। पीएम ने अपने संबोधन में कहा था, 'मैं वैश्विक समुदाय को यह भी बताना चाहूंगा कि हमारी घोषित नीति रही है। अगर पाकिस्तान के साथ बातचीत होगी, तो वह केवल आतंकवाद पर होगी और अगर पाकिस्तान के साथ बातचीत होगी, तो वह केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर होगी।'

    यह भी पढ़ें: India Pakistan Conflict: 'मैं शांति के लिए तैयार हूं', भारत के एक्शन के बाद अमन की भीख मांग रहा शहबाज शरीफ