पूर्व प्रेमिका का खौफनाक बदला, Ex Lover को भेजा जहरीला तोहफा; चली गई सात साल के बच्चे की जान
ब्राजील से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक पूर्व प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी के परिवार से बदला लेने के लिए एक चॉकलेट ईस्टर अंडे में जहर मिला दिया। इस जहरीली चॉकलेट को खाने से एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई और उसकी मां की हालत गंभीर है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच हो रही है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक पूर्व प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी के परिवार से के साथ कुछ ऐसा किया, जिसको जानने के बाद आप परेशान हो सकते हैं। महिला की करतूत से एक सात साल के बच्चे की जान चली गई। इस दिल दहला देने वाली घटना को देख कर लोगों के होश उड़ गए।
दरअसल, एनडीटीवी ने दी न्यूयॉर्क पोस्ट के हवाले से बताया कि 35 वर्षीय जोर्डेलिया परेरा बारबोसा पर आरोप लगे हैं कि उसने चॉकलेट ईस्टर अंडे खरीदे। इस चॉकलेट ईस्टर अंडे में उसने कुछ मिलाया। इस महिला ने इस चॉकलेट को अपने पूर्व प्रेमी की नई प्रेमिका मिरियन लीरा को भेज दिया।
इस चॉकलेट ईस्टर अंडे को शख्स की प्रेमिका ने अपने बच्चों के साथ शेयर किया। जैसे ही बच्चे ने ये चॉकलेट खाई, उसकी तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
जलन की भावना से किया ऐसा
माना जा रहा है कि आरोपी महिला ने ऐसा जलन के भावना से किया होगा। इस चॉकलेट ईस्टर अंडे के खाने से जहां बच्ची की मौत हो गई तो वहीं, उसकी मां मिरियन लीरा की तबीयत खराब हुई जो अस्पताल में भर्ती है। महिला की तबीयत खराब है। आरोपी महिला को बारबोसा को सांता इनेस जाने वाली एक इंटरसिटी बस में गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि आरोपी महिला इम्पेराट्रिज के एक होटल में रुकी थी।
जानकारी दें कि इम्पेराट्रिज वह शहर है जहां आरोपी महिला के पूर्व प्रेमी का परिवार रहता है। पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस के कथित तौर पर खरीद की रसीदें मिलीं है।
पुलिस ने इस मामले में क्या कहा?
इस घटना को लेकर पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किया है। जिसमें पुलिस ने बताया कि बारबोसा अपने रंगे हुए सुनहरे बालों को ढकने के लिए काली विग और काले धूप के चश्मे पहने हुए चॉकलेट अंडे खरीद रही थी।
सीसीटीवी देखने के बाद पता चलता है कि आरोपी महिला काउंटर पर लग्जरी अंडे का डिब्बा पकड़े हुए दिखाई देती है। इसके एवज में वह महिला कार्ड से भुगतान करती है। वहीं, क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन में दिए गए बयान में महिला ने चॉकलेट खरीदने की बात कबूल की, लेकिन जहर मिलाने से इनकार किया है।
जलन से प्रेरित था अपराध
घटना को लेकर एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच किए गए पहलुओं से पता चलता है कि अपराध बदला और ईर्ष्या से प्रेरित था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कई ऐसे संकेत हैं, जो स्पष्ट रूप से इस महिला को अपराधी बताने के लिए काफी हैं।
पुलिस अधिकारियों की मानें तो अंडों की डिलवरी के बाद एक अनजान नंबर से कॉल आई और पूछा गया कि क्या पैकेट मिला। बारबोसा की जांच कर रही पुलिस ने कथित तौर पर दो विग, रसीदें, कार्ड, कैंची, एक आरी चाकू और ड्रग्स जैसी चीजें जब्त की हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।