एलन मस्क के 'X' ऑनलाइन प्लेटफार्म पर नियमों के उल्लंघन का आरोप, यूरीपीय संघ ने शुरू की जांच
यूरोपीय संघ ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के विरुद्ध नए नियमों के तहत जांच शुरू कर दी है।यूरोपीय संघ के प्रवक्ता जोहान्स बहर्के ने ब्रसेल्स में एक प्रेसवार्ता में कहा कि आयोग कुछ संदिग्ध उल्लंघनों से संबंधित एक्स के सिस्टम और नीतियों की जांच करेगा जिसके नतीजे किसी भी पूर्वाग्रह से परे होंगे। संघ पहले ही एक्स को फर्जी खबरों का एक भ्रष्ट स्थान कह चुका है।
एपी, पेरिस। यूरोपीय संघ ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के विरुद्ध नए नियमों के तहत जांच शुरू कर दी है। एलन मस्क के आनलाइन प्लेटफार्म एक्स के विरुद्ध कुछ संदिग्ध उल्लंघनों के आरोप में डिजिटल सर्विस एक्ट (डीएसए) के तहत इस तरह की पहली बार जांच शुरू की गई है। यूरोपीय संघ पहले ही एक्स को फर्जी खबरों का एक भ्रष्ट स्थान कह चुका है।
मीडिया प्लेटफार्म पर अवैध सामग्री की निगरानी और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे को ध्यान में रखकर डीएसए पिछले साल नवंबर में बना था।
यूरीपीय संघ ने 'एक्स' के विरुद्ध शुरू की जांच
यूरोपीय संघ के प्रवक्ता जोहान्स बहर्के ने ब्रसेल्स में एक प्रेसवार्ता में कहा कि आयोग अब कुछ संदिग्ध उल्लंघनों से संबंधित एक्स के सिस्टम और नीतियों की जांच करेगा, जिसके नतीजे किसी भी पूर्वाग्रह से परे होंगे। उन्होंने कहा कि ईयू यह भी जांच करेगा कि क्या एक्स शोधकर्ताओं के साथ पर्याप्त पारदर्शी था और इस संदेह पर भी गौर करेगा कि क्या इसके ब्लू चेक सदस्यता सेवा समेत इंटरफेस में भ्रामक डिजाइन है।
लग सकता है भारी जुर्माना
डीएसए के तहत उनके वैश्विक राजस्व का छह प्रतिशत तक जुर्माना हो सकता है जो कि अरबों में हो सकता है। यहां तक यूरोपीय संघ से प्रतिबंध का भी खतरा है। वहीं, कंपनी ने एक तैयार बयान में कहा कि एक्स डिजिटल सर्विस एक्ट का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है, और नियामक प्रक्रिया में सहयोग कर रही है। यह महत्वपूर्ण है कि यह प्रक्रिया राजनीतिक प्रभाव से मुक्त रहे और कानून का पालन करे। एक्स का ध्यान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करते हुए मंच पर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित और समावेशी वातावरण बनाने पर केंद्रित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।