Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: गाजा को राहत देने के लिए इजरायल पर बढ़ा दबाव, फलस्तीनियों को भूखा मारने की साजिश का लगा आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 09:37 PM (IST)

    Israel Hamas War गाजा पट्टी में सैन्य कार्रवाई को लेकर इजरायल पर दबाव बढ़ता जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र आमसभा में भारी बहुमत से युद्धविराम की मांग वाला प्रस्ताव पारित होने के बाद अमेरिका की कोशिश है कि गाजा में इजरायली कार्रवाई की तीक्ष्णता कम हो और वह सटीक निशाने वाली हो। साथ ही गाजा में राहत सामग्री की भी अबाध आपूर्ति हो।

    Hero Image
    गाजा को राहत देने के लिए इजरायल पर बढ़ा दबाव (फाइल फोटो)

    रॉयटर, यरुशलम। गाजा पट्टी में सैन्य कार्रवाई को लेकर इजरायल पर दबाव बढ़ता जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र आमसभा में भारी बहुमत से युद्धविराम की मांग वाला प्रस्ताव पारित होने के बाद अमेरिका की कोशिश है कि गाजा में इजरायली कार्रवाई की तीक्ष्णता कम हो और वह सटीक निशाने वाली हो। साथ ही गाजा में राहत सामग्री की भी अबाध आपूर्ति हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन अपेक्षाओं को लेकर अमेरिका के रक्षा मंत्री लायड ऑस्टिन सोमवार को इजरायल पहुंचे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की बीते सप्ताह की इजरायल यात्रा के ठीक बाद अमेरिकी सरकार के शीर्ष पदस्थ व्यक्ति की यह दूसरी यात्रा है। लेकिन इन कोशिशों के बीच गाजा में इजरायली सेना के हमले जारी हैं।

    ताजा हमले में 110 लोग मारे गए

    उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी क्षेत्र में ताजा हमले में 110 लोग मारे गए हैं और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं। फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी भी गाजा में युद्धविराम की वैश्विक मांग के साथ आ गए हैं। तीनों यूरोपीय प्रमुख देशों ने युद्धविराम की आवश्यकता तब जताई है जब अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन इजरायल में हैं। तीनों यूरोपीय देश अमेरिका के घनिष्ठ सहयोगी होने के साथ ही वैश्विक मंच पर इजरायल का भी समर्थन करते रहे हैं।

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हो सकता है मतदान

    इस बीच कतर की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के मध्य युद्धविराम को लेकर वार्ता जारी है। जबकि संभावना है कि सोमवार-मंगलवार की रात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में गाजा में राहत सामग्री की बिना रुकावट आपूर्ति के प्रस्ताव पर मतदान हो सकता है।

    24 घंटों में गाजा में 150 से ज्यादा स्थानों पर बमबारी

    इस बीच गाजा में इजरायली सेना के हमले जारी हैं। रविवार-सोमवार के 24 घंटों में उसने गाजा में 150 से ज्यादा स्थानों पर बमबारी की। इस लड़ाई में अभी तक 19 हजार फलस्तीनी और इजरायली सेना के 126 सैनिक मारे गए हैं।

    फलस्तीनियों को भूखा मारने की साजिश का आरोप

    अमेरिका के मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट वाच ने कहा है कि युद्ध से त्रस्त फलस्तीनियों के लिए गाजा भेजी जा रही खाद्य सामग्री, पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं को इजरायली सेना रोक रही है। सात अक्टूबर से जारी युद्ध में ऐसा शुरू से हो रहा है जिसकी वजह से गाजा की 23 लाख आबादी भूख और प्यास से परेशान हो रही है।

    संगठन ने आरोप लगाया है कि इजरायल ऐसा कर गाजा के लोगों को भूखा मारने की साजिश पर काम कर रहा है। इजरायल ने ह्यूमन राइट वाच को यहूदी विरोधी संगठन बताया है और कहा कि सात अक्टूबर के हमास के हमले पर संगठन की चुप्पी इसका सुबूत है।

    ये भी पढ़ें: Pakistan: जेल में बंद इमरान खान के भाषण का 'पावर', वर्चुअल शो से डाउन हुआ पूरा सोशल मीडिया प्लेटफार्म