Myanmar Earthquake: जमींदोज इमारतें, टूटी सड़कें और हर तरफ चीख पुकार... म्यांमार-थाईलैंड में तबाही की खौफनाक तस्वीरें
Earthquake in Myanmar म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटकों से धरती कांप उठी। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 रही। भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा। भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया। चीन और ताइवान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। म्यांमार और थाईलैंड में आज भूकंप (Earthquake in Bangkok and Myanmar) ने जबरदस्त तबाही मचाई। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई। दोनों देशों में कई इमारतें जमींदोज हो गए। सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है, जिससे भूकंप की वजह से मची तबाही को महसूस की जा सकती है।
(भूकंप के बाद ढही हुई इमारत की तस्वीर)
(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)
(तेज झटकों की वजह से टूटी सड़कें)
(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)
(मलबे में तब्दील हुई इमारत)
(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)
(भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त पगोडा)
(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)
(घायलों का चल रहा इलाज)
(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)
म्यांमार और थाईलैंड की तस्वीरें
(भूकंप के बाद ढही हुई इमारत की तस्वीर)
(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)
(रेस्क्यू कार्य में जुटे लोगों की तस्वीरें)
(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)
(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)
निर्माणाधीन इमारतें नहीं बर्दाश्त कर पाए भूकंप के झटके
भूकंप की वजह से बैंकॉक में एक गगनचुंबी इमारत के गिरने की बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक जो बिल्डिंग निर्माणाधीन था, जो भूकंप के झटके को सह नहीं पाया। इसी तरह कई और वीडियो भूकंप के बाद के वायरल हो रहे हैं, जिसमें भूकंप के बाद के दहशत को देखा जा रहा है। म्यांमार के सागाइंग, मांडले, क्यौकसे, प्यिन ऊ ल्विन और श्वेबो सहित कई शहरों में झटके महसूस किए गए
क्यों आता है भूकंप?
धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं। एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है। इसे ही भूकंप कहते हैं। भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं। जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।