Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake: ग्वाटेमाला में 6.0 तीव्रता से कांपी धरती, इमारतों को पहुंचा नुकसान; अल साल्वाडोर तक महसूस हुए झटके

    By Agency Edited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 27 Jan 2024 12:57 PM (IST)

    Earthquake in Guatemala मध्य अमेरिका के ग्वाटेमाला में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ग्वाटेमाला की भूकंप विज्ञान एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार देर रात ग्वाटेमाला के दक्षिणी प्रशांत तट पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। समाचार एजेंसी रायटर ने भूकंप विज्ञान एजेंसी के हवाले से बताया कि 6.0 तीव्रता वाला भूकंप एस्कुइंटला क्षेत्र में आया है। भूकंप के झटके अल साल्वाडोर में भी किए गए हैं।

    Hero Image
    Earthquake: ग्वाटेमाला में कांपी धरती, 6.0 तीव्रता का आया भूकंप; अल साल्वाडोर तक महसूस हुए झटके (फाइल फोटो)

    रायटर, ग्वाटेमाला सिटी। Earthquake in Guatemala: मध्य अमेरिका के ग्वाटेमाला में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ग्वाटेमाला की भूकंप विज्ञान एजेंसी ने कहा कि शुक्रवार देर रात ग्वाटेमाला के दक्षिणी प्रशांत तट पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एस्कुइंटला क्षेत्र में आया 6.0 तीव्रता का भूकंप

    समाचार एजेंसी रायटर ने भूकंप विज्ञान एजेंसी के हवाले से बताया कि 6.0 तीव्रता वाला भूकंप एस्कुइंटला क्षेत्र में आया है। भूकंप के झटके पड़ोसी देश अल साल्वाडोर में भी किए गए हैं। हालांकि, भूकंप के कारण किसी को कई हानि नहीं पहुंची है।

    इमारतों को पहुंचा नुकसान

    यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, शुक्रवार देर रात ग्वाटेमाला के दक्षिणी प्रशांत तट पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता तेज होने के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके साथ ही इमारतों को नुकसान की शुरुआती रिपोर्टें सामने आई है।

    ग्वाटेमाला की आपातकालीन सेवा एजेंसी कॉनरेड ने कहा कि भूकंप के केंद्र के उत्तर-पश्चिम में सैन पाब्लो शहर में एक चर्च के सामने का हिस्सा गिर गया है।

    आधी रात को आया भूकंप

    अल साल्वाडोर के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके तेज थे। आधी रात को आए भूकंप के झटकों के कारण किसी के घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। अधिकारी ने कहा कि वह हालातों पर नजर रख रहे हैं।

    119 किमी की गहराई पर था भूकंप का केंद्र

    जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी है। उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र 119 किमी (73.9 मील) की गहराई पर था। 

    यह भी पढ़ें- US election 2024: ट्रंप ने निक्की हेलो को कहा बर्डब्रेन, नामांकन की दौड़ से बाहर करने की दी धमकी

    यह भी पढ़ें- Mexico: एयरोमैक्सिको विमान का इमरजेंसी गेट खोल विंग पर चढ़ा शख्स, सह-यात्रियों ने कहा- 'हमारी जान बचाई'