Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Afghanistan में महिला और बच्चों पर पड़ा भूकंप का सर्वाधिक असर, UN ने की सहायता देने की घोषणा

    अफगानिस्तान में शनिवार को आए भूकंप से कम से कम 2400 लोगों की मौत हो गई है। देश में विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन प्रतिक्रिया के प्रमुख डॉक्टर अला अबूजीद ने कहा कि भूकंप से पीड़ितों में दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे में घायल सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

    By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 09 Oct 2023 06:19 PM (IST)
    Hero Image
    अफगानिस्तान में भूकंप ने बरपाया कहर। फोटोः एपी।

    रायटर, काबुल। Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में शनिवार को आए भूकंप से कम से कम 2,400 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अफगानिस्तान में विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन प्रतिक्रिया के प्रमुख ने सोमवार को कहा कि देश में भूकंप से पीड़ितों में दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे में घायल सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विनाशकारी भूकंप में 2,400 लोगों की मौत

    वहीं, तालिबान प्रशासन ने कहा कि शनिवार को देश में आए भूकंप के कारण कम से कम 2,400 लोग मारे गए हैं और 2,000 से अधिक लोग घायल हो गए। इस साल तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप के बाद यह सबसे विनाशकारी भूकंप है। मालूम हो कि दोनों देशों में भूकंप के कारण करीब 50,000 लोग मारे गए थे।

    यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

    पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे शामिल

    डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर अला अबूजीद ने समाचार एजेंसी रायटर को बताया कि अफगानिस्तान में भूकंप सुबह करीब 11 बजे आया। इस दौरान कई पुरुष अपने घरों से बाहर थे। उन्होंने कहा कि इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं या फिर मारे गए हैं उनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं जो उस समय घरों के अंदर थे।

    भूकंप से निपटने के लिए UN करेगा सहायता

    मालूम हो कि अफगानिस्तान की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली विदेशी सहायता पर निर्भर है। वहीं, तालिबान के सत्ता में आने के बाद से दो वर्षों में इसमें भारी कटौती की गई है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यालय ने देश में भूकंप से निपटने के लिए 50 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है। WHO की आपातकालीन प्रतिक्रिया के प्रमुख ने कहा कि पिछले दो दिनों में मध्य पूर्व में क्या चल रहा है, इस पर समाचार केंद्रित हो गया और अफगानिस्तान में मौजूदा संकट की ओर बहुत कम ध्यान दिया गया है।

    यह भी पढ़ेंः हमास के हमले के बाद इजराइल की खुफिया क्षमता पर खड़े हुए सवाल, दांव पर प्रतिष्ठा