नीदरलैंड की क्वीन ने ली डोनाल्ड ट्रंप की मौज, वीडियो वायरल हुआ तो उठने लगे सवाल; यूजर बोले- अच्छा हुआ
नीदरलैंड्स की क्वीन मैक्सिमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नकल उतारती दिख रही हैं। यह घटना तब हुई जब ट्रंप नाटो शिखर सम्मेलन के लिए नीदरलैंड्स आए थे और किंग व क्वीन के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे।
नाटो के समिट में हिस्सा लेने के लिए नीदरलैंड्स पहुंचे थे ट्रंप (फोटो: स्क्रीनग्रैब)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नीदरलैंड्स की क्वीन मैक्सिमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाती हुई दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोग ये दावा कर रहे हैं कि मैक्सिमा पहल भी कई मौकों पर ऐसा कर चुकी हैं।
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप नाटो के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नीदरलैंड्स पहुंचे थे। यह पहली बार है, जब नीदरलैंड्स को नाटो शिखर सम्मेलन की मेजबानी मिली है। हेग में हुए औपचारिक कार्यक्रमों के बाद ट्रंप किंग और क्वीन से मिलने ह्यूस टेन बॉश पैलेस पहुंचे थे।
कैमरे पर ट्रंप की उतारी नकल
यहां ट्रंप ने किंग विलेम-अलेक्जेंडर और क्वीन मैक्सिमा से मुलाकात की। दोनों ने प्रेस के सामने कई तस्वीरें भी खिंचवाईं। वायरल वीडियो इसी दौरान का है। ट्रंप बीच में खड़े थे और उनके एक तरफ किंग विलेम और दूसरी ओर क्वीन मैक्सिमा थीं।
तस्वीर क्लिक करवाते हुए ट्रंप ने कहा, ये वो तस्वीर है जिसे हम चाहते हैं। इसके बाद किंग विलेम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप अच्छी तरह सोए होंगे। ट्रंप ने जवाब दिया कि हां बहुत अच्छे से। इस दौरान क्वीन मैक्सिमा ने ट्रंप के बोलने की नकल की।
लोगों का कहना है कि मैक्सिमा ट्रंप का मजाक उड़ा रही हैं। लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि वह अक्सर ऐसे फनी फेस बनाती हैं, इसका ट्रंप के मजाक उड़ाने से कोई संबंध नहीं है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'अच्छी बात है। अब MAGA इस साल वेकेशन के लिए नीदरलैंड्स नहीं जाएंग।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।