Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delta Airlines Crash: लैंडिंग के समय पलटा था प्लेन, अब डेल्टा एयरलाइंस ने किया मुआवजे का एलान

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 04:22 PM (IST)

    टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट पर क्रैश-लैंडिंग के बाद डेल्टा एयर लाइन्स का एक जेट विमान अचानक रुक गया। इस दुर्घटना में चार क्रू मेंबर समेत विदेश में मौजूद सभी 80 लोग बच गए। इस घटना के बाद डेल्टा एयरलाइंस ने यात्री को मुआवजा देने का ऑफर किया है। मुआवजे के तौर पर डेल्टा प्रत्येक जीवित बचे व्यक्ति को $30000 (लगभग ₹26 लाख) का ऑफर कर रहा है।

    Hero Image
    टोरंटो प्लेन हादसे के बाद डेल्टा एयरलाइंस का एलान

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट पर क्रैश-लैंडिंग के बाद डेल्टा एयर लाइन्स का एक जेट विमान अचानक रुक गया। इस दुर्घटना में चार क्रू मेंबर समेत विदेश में मौजूद सभी 80 लोग बच गए। क्रैश लैंडिंग के बाद, डेल्टा ने बताया कि 21 यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जबकि अधिकतर को छुट्टी दे दी गई है, एक यात्री अभी भी मेडिकल देखभाल में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इस घटना के बाद डेल्टा एयरलाइंस ने यात्री को मुआवजा देने का ऑफर किया है। मुआवजे के तौर पर, डेल्टा प्रत्येक जीवित बचे व्यक्ति को $30,000 (लगभग ₹26 लाख) का ऑफर कर रहा है। जिनमें से कई पलटे हुए विमान के अंदर ‘चमगादड़ की तरह लटके’ रह गए थे।

    'क्रू सदस्यों की देखभाल करना हमारी प्राथमिकता'

    डेल्टा के सीईओ एड बैस्टियन ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता सभी ग्राहकों और एंडेवर क्रू सदस्यों की देखभाल करना है, जो इसमें शामिल थे।’

    उन्होंने कहा, ‘हम आने वाले दिनों में उन्हें और उनके परिवारों को सहायता देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, और मुझे पता है कि पूरे डेल्टा समुदाय के दिल, विचार और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। हम उन सभी प्रथम उत्तरदाताओं और चिकित्सा टीमों के आभारी हैं जो उनकी देखभाल कर रहे हैं।’

    एयरपोर्ट पर रोक दी गई फ्लाइट

    डेल्टा फ्लाइट 4819, जिसमें 76 यात्री और चार चालक दल के सदस्य थे, सोमवार को 12:45 बजे IST पर बर्फीले मौसम के बीच टोरंटो उतरते समय पलट गई। यह फ्लाइट मिनियापोलिस-सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (MSP) से रवाना हुई थी।

    इस दुखद दुर्घटना के बाद, सभी उड़ानों को लगभग ढाई घंटे तक एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और फ्लाइट में सवार सभी 80 लोगों को बचा लिया गया है और बाद में प्रस्थान और आगमन फिर से शुरू हो गए।

    यह भी पढ़ें: Delta Plane Crash: प्लेन हादसे का भयानक वीडियो आया सामने, यात्री ने सुनाई आपबीती; विमान में उल्टा लटकी महिला