Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delta Plane Crash: प्लेन हादसे का भयानक वीडियो आया सामने, यात्री ने सुनाई आपबीती; विमान में उल्टा लटकी महिला

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 08:38 AM (IST)

    कनाडा के टोरंटो में डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान बड़े हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं। विमान लैंडिंग के दौरान बर्फीली सतह पर फिसलकर उल्टा हो गया था। विमान में कुल 80 लोग सवार थे। इस घटना के बाद कई यात्रियों ने वीडियो भी बनाए हैं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

    Hero Image
    कनाडा के टोरंटो में हुआ विमान हादसा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में 18 लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा काफी भयानक था क्योंकि विमान जब जमीन पर उतर रहा था तो वो फिसलकर पलट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयपोर्ट प्रशासन ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि मिनियापोलिस से आ रही डेल्टा फ्लाइट घटना का शिकार हो गई, जिसमें 76 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे। दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट पर हुई थी।

    इस हादसे के बाद विमान में मौजूद लोगों ने कुछ वीडियोज बनाए हैं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान बर्फीली सतह पर उल्टा गिरा पड़ा है और आपातकालीन कर्मचारी विमान को धो रहे हैं।

    हादसे में किसी की नहीं हुई मौत

    अधिकारियों ने बताया कि, विमान रनवे पर पलटकर उल्टा हो गया था लेकिन इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ये बताया अभी जल्दबाजी होगी कि विमान के पलटने का कारण क्या था, लेकिन मौसम की इसमें भूमिका हो सकती है।

    कनाडा के मौसम सेवा के अनुसार, एयरपोर्ट पर बर्फबारी हो रही थी और हवाएं 52 किलोमीटर प्रतिघंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थीं। तापमान लगभग माइनस 8.6 डिग्री सेल्सियस था।

    यात्री कोकोव ने बताई आपबीती

    विमान में मौजूद एक यात्री कोकोव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान बर्फ वाले रनवे पर फिसल गया। उस समय फ्लाइट में 80 लोग सवार थे, जो किसी तरह मलबे से बाहर निकले। जिंदा बचे कोकोव ने इस भयानक हादसे का वीडियो भी बनाया है और कैप्शन में लिया, 'आज जिंदा रहना बहुत अच्छा लग रहा है।'

    महिला पायलट की मदद से बाहर निकल पीट कोकोव

    पीट कोकोव ने बताया कि वो एक महिला पायलट की मदद से हादसे के बाद विमान से बाहर निकल पाए। कोकोव ने जानकारी दी कि, महिला पायलट लोगों से बार-बार ये कह रही थी कि बाहर निकलों वीडियो मत बनाओं और अपना फोन दूर रखो।

    विमान में उल्टा लटकी एक महिला

    विमान जैसे ही पलटा तो सारे यात्रियों में दहशत फैल गई। एक व्यक्ति ने हादसे का एक वीडियो बनाया है जिसमें एक महिला हादसे के बाद विमान में सीट बैल्ट से बंधी थी। वो इसी वजह से उल्टी लटक गई और अपने आपको निकाल नहीं पा रही थी। वहां मौजूद लोगों ने फिर उसकी मदद की।