Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुहम्मद यूनुस ने पाक जनरल को गिफ्ट किया किताब, खड़ा हुआ बड़ा विवाद; नक्शे में भारत के हिस्से दिखाने का आरोप

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 07:35 PM (IST)

    बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस द्वारा पाकिस्तानी जनरल को गिफ्ट की गई किताब विवादों में है। किताब के कवर पर बने नक्शे में भारत के कुछ हिस्सों को बांग्लादेश के रूप में दर्शाया गया है। हालांकि, बांग्लादेशी सोशल मीडिया इसे झंडे की पेंटिंग बता रहे हैं। इससे पहले भी बांग्लादेशी अधिकारियों द्वारा ऐसे नक्शे साझा किए गए थे, जिस पर भारत ने आपत्ति जताई थी। पीएम मोदी ने भी यूनुस को ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी थी।

    Hero Image

    मुहम्मद यूनुस ने पाक जनरल को गिफ्ट किया किताब खड़ा हुआ बड़ा विवाद (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस द्वारा पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी के जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को दी गई एक कॉफी टेबल बुक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह किताब बतौर तोहफा दी गई थी, लेकिन इसके कवर पर बना चित्र एक नक्शे जैसा दिख रहा है, जिसमें भारत के कुछ हिस्से बांग्लादेश के रूप में दिखाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बांग्लादेशी सोशल मीडिया हैंडल्स ने दावा किया है कि यह नक्शा नहीं, बल्कि बांग्लादेश के झंडे की एक कलात्मक पेंटिंग है। हालांकि, इस पर बांग्लादेश सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह मुलाकात ढाका के स्टेट गेस्ट हाउस 'जमुना' में हुई थी, जहां दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और रक्षा सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

    पहले भी बांग्लादेश खड़ा कर चुका है विवाद

    यह पहला मौका नहीं है जब बांग्लादेश के किसी अधिकारी या प्रतिनिधि द्वारा ऐसा विवाद खड़ा हुआ है। दिसंबर 2024 में भारत ने ढाका के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया था, जब अंतरिम सरकार के एक सलाहकार महफूज आलम ने फेसबुक पर ऐसा नक्शा शेयर किया था जिसमें पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम के कुछ हिस्सों को बांग्लादेश का हिस्सा बताया गया था।

    भारत के विदेश मंत्रालय ने उस समय इस पोस्ट को अस्वीकार्य और गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा था कि सभी को अपने सार्वजनिक बयानों में साधानी रखनी चाहिए।

    पीएम मोदी की यूनुस को सलाह

    इससे पहले, मुहम्मद यूनुस ने भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को लैंडलॉक्ड बताते हुए चीन को विस्तार का न्योता दिया था। उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश 'गार्जियन ऑफ द ओशन' बन सकता है। हालांकि, भारत ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। बाद में पीएम मोदी ने बैंकॉक में BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान यूनुस से मुलाकात में उन्हें सलाह दी थी कि ऐसे बयान न दें जो माहौल खराब करें।

    मुनीर का 'खुफिया प्लान', कैसे कठपुतली बन कर रहे गए शहबाज? भतीजे की प्रधानमंत्री कार्यालय में एंट्री