Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम आतंकवाद के खिलाफ...', चीन ने पाकिस्तान को दिखाया आईना; भारत से कर दी ये बड़ी अपील

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Thu, 08 May 2025 05:11 PM (IST)

    Operation Sindoor चीन ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर तटस्थ रुख अपनाते हुए आतंकवाद का विरोध किया और दोनों देशों से शांति स्थिरता को प्राथमिकता देने की अपील की। भारत के पाकिस्तान और PoK में मिसाइल हमले के बाद चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि उन्हें चीनी जेट की भूमिका की जानकारी नहीं। क्षेत्रीय अमन के लिए बातचीत जरूरी है ताकि तनाव और न बढ़े।

    Hero Image
    बीजिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत-पाक तनाव पर बोलते चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान। (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    एजेंसी, नई दिल्ली। चीन ने सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करते हुए भारत और पाकिस्तान से शांति और स्थिरता को प्राथमिकता देने की अपील की है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीजिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने दोनों मुल्कों से संयम बरतने और अमन को बढ़ावा देने की गुजारिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे भारत-पाकिस्तान तनाव में चीनी जेट विमानों की किसी भी भूमिका की जानकारी नहीं है। यह बयान तब आया जब भारत ने एक दिन पहले पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मिसाइलों से एयर स्ट्राइक किया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, यह सवाल चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान से पूछा गया था।

    लिन जियान ने बीजिंग में एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस मामले की कोई खास जानकारी उनके पास नहीं है। उन्होंने इस मुद्दे पर और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव ने क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।

    'चीन इस मसले से वाकिफ नहीं'

    लिन जियान ने साफ कहा कि चीन इस मसले से वाकिफ नहीं है और इसे लेकर कोई बयान नहीं देगा। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है, जिससे दोनों मुल्कों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। चीन ने इस मामले में तटस्थ रुख अपनाने की कोशिश की है। लेकिन क्षेत्र में उसकी सैन्य मौजूदगी और सहयोग को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

    सीधे तौर से दखल देने से बच रहा चीन

    भारत और पाकिस्तान के बीच यह ताजा तनाव दोनों मुल्कों के लिए नई चुनौतियां लेकर आया है। चीन की बेपरवाही भरी प्रतिक्रिया से साफ है कि वह इस मसले में सीधे तौर पर दखल देने से बच रहा है। हालांकि, क्षेत्रीय अमन और तरक्की के लिए जरूरी है कि सभी पक्ष बातचीत के जरिए मसले को हल करें। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस दिशा में मध्यस्थता की कोशिश कर सकता है ताकि हालात और न बिगड़ें।

    यह भी पढ़ें: 'आतंक के खिलाफ भारत का एक्शन जारी', Operation Sindoor की सफलता पर क्या बोले राजनाथ सिंह?