'आतंक के खिलाफ भारत का एक्शन जारी', Operation Sindoor की सफलता पर क्या बोले राजनाथ सिंह?
Operation Sindoor रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में कोई निर्दोष नहीं मारा गया। पाकिस्तान PoK में आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। आतंक के खिलाफ भारत का एक्शन जारी। पाकिस्तान और PoK में आतंकी टेरर कैंप को तबाह कर दिया गया। सेना ने सटीक और अकल्पनीय हमला किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम देकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया। गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया।
वहीं, नेशनल क्वालिटी कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में कोई निर्दोष नहीं मारा गया। पाकिस्तान और गुलाम जम्मू कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। आतंक के खिलाफ भारत का एक्शन जारी। पाकिस्तान और PoK में आतंकी टेरर कैंप को तबाह कर दिया गया। सेना ने सटीक और अकल्पनीय हमला किया।
Speaking at the National Quality Conclave. https://t.co/ctUGFJrigb
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 8, 2025
टेरर कैंप को नेस्तनाबूद करना गर्व का विषय: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने आगे कहा, "हमारी सेना ने कल जो कार्रवाई की है, जो शौर्य और पराक्रम दिखाया है, उसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। पाकिस्तान और PoK में, जिस तरह से हमारी सेना ने टेरर कैंप को नेस्तनाबूद किया है, वह हम सबके लिए गर्व का विषय है।"
रक्षा मंत्री ने आगे कहा," Quality की क्या भूमिका होती है, यह क्या रोल अदा करती है, इसका एक नमूना हमने कल देखा। जिस precision के साथ, ‘ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया गया, वो अकल्पनीय है। ऑपरेशन सिंदूर में 9 आतंकी कैंप को तबाह किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।