Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क से उछलकर घर की छत पर गिरी कार, बगीचे में खेल रहे बच्चे को मारी जोरदार टक्कर; जर्मनी में हुआ खतरनाक हादसा

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 09:11 AM (IST)

    जर्मनी के बोमटे में एक अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पहले एक गाड़ी से टकराई फिर झाड़ियों से होते हुए एक बगीचे में जा घुसी जहां उसने ट्रेम्पोलीन पर खेल रहे एक बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार एक खलिहान की छत पर जा गिरी। हादसे में कार सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई बच्चों को मामूली चोटें आईं।

    Hero Image
    जर्मनी में भयावह कार हादसा बगीचे में घुसी कार (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी के बोमटे नामक क्षेत्र में एक चौंकाने वाला हादसा हुआ है। एक कार अनियंत्रित होकर पहले एक गाड़ी से टकराई भी फिर झाड़ियों के बीच से एक बगीचे में जा घुसी। इस दौरान ट्रेम्पोलीन पर खेल रहे एक बच्चे को भी कार ने टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, टक्कर के बाद कार हवा में उछलते हुए पास की खलिहान की छत पर जा गिरी। यह छत जमीन से करीब 3 मीटर (10 फीट) की ऊंचाई पर थी।

    पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार में 42 साल का एक पुरुष था। उसके साथ उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी कार में सवार थे। बताया जा रहा है कि महिला को गंभीर चोटें आई हैं।

    कार सवार बच्चों को भी आई चोट

    कार में सवार तीनों बच्चों को मामूली चोट आई है। ड्राइवर को भी हल्की चोट लगी है। ट्रेम्पोलीन पर खेल रहा बच्चा सबसे ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आपात सेवाएं भेजी गईं। दर्जनों फायरफाइटर, करीब एक दर्जन एंबुलेंस और दो रेस्क्यू हेलीकॉप्टर ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

    छत काटकर निकाली गई कार

    छत पर फंसी कार को निकालने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया। बचावकर्मी छत काटकर कार तक पहुंचे और कार को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इसके साथ ही बगीजे में झूले और खेल की बाकी चीजें पूरी तरह बर्बाद हो गई।

    क्या बराक ओबामा को किया गया गिरफ्तार? ट्रंप ने वीडियो पोस्ट कर कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं; सच्चाई आई सामने